Delhi Weather Update: दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल था। आलम ये था कि गर्मी से कई लोगों ने दम तोड़ दिया था। हालांकि, अब राजधानी में मौसम ने करवट ली है, राजधानी के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी के बाद भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। शुक्रवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया आने वाले दिनों में यहां भीषण गर्मी का प्रकोप थमने की संबावना है।
इस हफ्ते के अंत तक दिल्ली में बारिश
मौसम विभाग के अनुसार इस हफ्ते के अंत तक दिल्ली में गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है, शनिवार और रविवार को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे।
आईएमडी ने दिल्ली के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को हल्की बारिश के साथ गरज के साथ बूंदाबांदी का अनुमान है अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। बता दें कि दिल्ली भीषण गर्मी और गंभीर जल संकट से जूझ रही है एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, पिछले पांच दिनों में दिल्ली और उसके आसपास से 50 से अधिक लोगों के शव बरामद किए गए हैं।
दिल्ली का AQI
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अनुसार, रोजाना एक बजे के समय राष्ट्रीय राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 173 पर दर्ज किया गया है, जो मध्यम श्रेणी में आता है। एक्यूआई के अनुसार, 50 तक का एक्यूआई अच्छा माना जाता है, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर स्तर पर है।
ये भी पढ़ें- MP Crime Latest News: जबलपुर में बाइक ओवरटेक करने पर आरोपियों ने की युवक की हत्या, दोस्तों के घर लौट रहा था मृतक
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।