Delhi Weather News: दिल्ली की गर्मी का सितम रुकने का नाम नहीं ले रहा है धूप और गर्म हवाओं ने लोगों के शरीर का पानी सुखा रखा है। मई के शुरुआती दिनों से आसमान से आग के गोलों की बारिश का सिलसिला मिड जून में भी जारी है चिंता की बात यह है कि दिन के समय चिलचिला देने वाली गर्मी से आने वाले दिनों में भी राहत मिलने की संभावना नहीं है। लोगों को मॉनसून आने का इंतजार है, लेकिन उसमें भी अभी 15 दिनों से ज्यादा समय बाकी है यानी तब तक दिल्ली वालों को प्रचंड गर्मी से खुद ही बचके रहना होगा।
टीओआई ने दिल्ली की भीषण गर्मी को लेकर आईएमडी के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया है कि एक मई से 10 जून के बीच 40 दिनों में 32 दिन दिल्ली में तापमान 40 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया दिनों में हिसाब से यह पछले 14 साल में सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। पिछले 14 साल इतने लंबे समय तक 40 डिग्री से ज्यादा गर्मी कभी रिकॉर्ड नहीं किया गया इतना ही नहीं, मई 14 से जून 10 के दरम्यान 28 दिन तापामन 40 डिग्री से ज्यादा रहा. यह एक माह के दौरान 14 सालों में सबसे ज्यादा है।
अभी कितना तपाएगी दिल्ली?
आईएमडी के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में दिन का तापमान 44 से 45 डिग्री से ज्यादा रहने की ही आशंका है साथ ही दिन के समय 25 से 40 किलोमीटर प्रति धंटे की रफ्तार से तेज और गर्म हवाएं चलेंगी आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले मई में रुक-रुककर काफी बारिश हुई थी। तापमान से भी दिल्ली वालों को राहत मिली थी दूसरी तरफ मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि अगले कुछ दिनों तक दिल्ली वाले गर्मी से राहत की उम्मीद न करें 15 जून तक बारिश की कोई संभावना नहीं है उसके बाद भी बारिश की संभावना कम है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।