Delhi Weather Forecast: राजधानी दिल्ली में इस हफ्ते चल सकती है लू IMD ने जारी किया बड़ा अपडेट

0

Delhi Weather Forecast: देश की राजधानी दिल्ली में गर्मी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है इस हफ्ते के खत्म होते होते लू चलने की आशंका जताई जा रही है, वहीं, पारा (Temperature) में भी उछाल आने की आशंका है। ऐसे में लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो सकता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार (16 मई) को कहा कि अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में लू चलने की आशंका है। दिल्ली समेत कई और राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। राजधानी दिल्ली में शनिवार तक पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है।

इस हफ्ते लू की आशंका

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आईएमडी के मुताबिक दिल्ली के साथ ही पंजाब, हरियाणा, राजस्थान पर इसका सबसे अधिक प्रभाव पड़ने का अनुमान है, मौसम कार्यालय ने हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। जिसमें बच्चों, बुजुर्गों और पुरानी बीमारियों से पीड़ित रोगियों के साथ साथ कमजोर लोगों के लिए स्वास्थ्य चिंता पर जोर दिया गया है। इसमें लंबे समय तक सूरज के संपर्क में रहने या भारी काम करने वाले लोगों में गर्मी से संबंधित बीमारियों की संभावना बढ़ने की चेतावनी दी गई।

और किन राज्यों में लू की संभावना?

आईएमडी ने कहा कि 17-20 मई के दौरान पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में और 18-20 मई के दौरान पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में बीमार कर देने वाली लू चलने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, गुजरात और झारखंड में येलो अलर्ट जारी किया गया है। आम तौर पर, उत्तरी मैदानी इलाकों, मध्य भारत और प्रायद्वीपीय भारत के आसपास के क्षेत्रों में मई में लगभग तीन दिन लू चल सकती है। अप्रैल महीने में पूर्व, पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत के राज्यों में रिकॉर्ड-तोड़ गर्मी दर्ज की गई है। इसके मद्देनजर सरकारी एजेंसियों और कुछ राज्य सरकारों ने स्वास्थ्य चेतावनी जारी की है और स्कूलों में ऑफलाइन कक्षाओं को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें- Mamata Banerjee On BJP: “आज नहीं तो कल बदला जरूर लूंगी”- बीजेपी पर जमकर बरसी सीएम ममता बनर्जी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.