Delhi Weather: रुक-रुक कर हो रही बारिश से दिल्ली के तापमान में आई गिरावट, आज शाम तक हो सकती है हल्की बारिश

0

Delhi Weather: दिन भर रुक रुक कर हो रही बारिश ने दिल्ली की हवा बदल दी है। बृहस्पतिवार के दिन भर मौसम सुहाना बना रहा तो अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शुक्रवार को भी दोपहर तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा और शाम 4:00 तक हल्की बारिश हो सकती है।

बृहस्पतिवार की सुबह जब दिल्ली के लोग सो कर उठे तो बाहर हल्की बारिश देखने मिला मौसम भी ठंडा था बीच-बीच में बारिश रुक रुक कर हो रही थी कुछ देर में फिर हल्की धूप निकल आई और बादलों के बीच में से हल्का-हल्का सूरज झांक रहा था। बृहस्पतिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री कम 31.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

मई और जून के बाद सबसे कम तापमान 

मई और जून को लेकर अभी तक यह सबसे कम तापमान है इससे कम तापमान अप्रैल महीने में दर्ज किया गया था वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 24.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड  किया गया है हवा में नमी का स्टार 100 से 77 रहा जहां तक बारिश का सवाल है तो शाम 5:30 तक 9.8 मिली मीटर दर्ज की गई।

गरज के साथ बनने वाले बादल बिजली चमकने एवं हल्के से मध्यम स्तर बारिश होने के आसार आज शाम तक बन रहे हैं अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और 26 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है येलो अलर्ट भी जारी किया गया है 10 जुलाई तक हर रोज हल्की-हल्की बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

ये भी पढ़ें- Sawan Shivratri 2024: कब पड़ेगी सावन शिवरात्रि? जानें जलाभिषेक का मुहूर्त और सही डेट

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.