Delhi Water Crisis: पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में भीषण गर्मी की वजह से पानी संकट की समस्या उत्पन्न हो गई है। इस मामले में दिल्ली सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई एक याचिका पर विचार किया जा रहा है। इस बीच, मंत्री आतिशी ने बीजेपी को निशाना बनाते हुए हरियाणा सरकार पर दिल्ली के लोगों के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है। उनके अनुसार, हरियाणा सरकार की साजिश दिल्ली में पानी संकट के मसले पर सच्चाई का पर्दाफाश किया है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट दिल्ली के जल संकट को हल करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन हरियाणा सरकार हैरान करने में व्यस्त है और दिल्ली के लोगों के खिलाफ साजिश रचने में लगी हुई है।
Conspiracy by Haryana exposed!
Hon’ble Supreme Court is trying to resolve Delhi’s water crisis, but Haryana is conspiring against the people of Delhi.
While the case was being heard in Supreme Court, Haryana has been steadily reducing the water being released to Delhi in the…
— Atishi (@AtishiAAP) June 7, 2024
मामले की सुनवाई सर्वोच्च न्यायालय में चल रही है
आतिशी सिंह ने कहा कि एक तरफ इस मामले की सुनवाई सर्वोच्च न्यायालय में चल रही थी, दूसरी तरफ हरियाणा पिछले तीन दिनों से दिल्ली को दिए जाने वाले पानी में लगातार कटौती कर रहा है मैं, हरियाणा की साजिश को बेनकाब करने के लिए आज सुबह 11 बजे वजीराबाद बैराज का दौरा करूंगी। दरअसल, दिल्ली में लगातार भीषण गर्मी और हीटवेव की वजह कई इलाकों में पानी संकट का लोग सामना कर रहे हैं दिल्ली सरकार ने हरियाणा से गर्मी को देखते हुए अतिरिक्त पानी छोड़ने को लेकर एक चिट्ठी लिखी थी।
इसके बावजूद पानी की आपूर्ति में कमी रहने के बाद आतिशी ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर राहत दिलाने की मांग की थी. इस मसले पर शीर्ष अदालत में सुनवाई जारी है। इस बीच हरियाणा से दिल्ली को पानी की आपूर्ति को और ज्यादा कमी करने से आतिशी ने हरियाणा की बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं उनका कहना है कि बीजेपी सरकार जान बूझकर ऐसा करा रही है।
ये भी पढ़ें- Sachin Pilot On BJP: ‘धर्म के नाम पर राजनीति को जनता ने नकारा’, सचिन पायलट ने बीजेपी की अयोध्या हार पर किया कटाक्ष
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं