दो हत्याओं से दहल उठी दिल्ली, नींद में सोई दिल्ली पुलिस और सरकार!

0

Delhi Crime: दिल्ली में आये दिन बदमाश बेलगाम होते जा रहे है. हत्या-लूट की वारदाते चरम पर है, प्रशासन अपने कुम्भकर्णी निंद्रा से उठने को तैयार नहीं हो रहा. अब इन वारदातों के लिए जिम्मेदार कौन है, क्युकी दिल्ली के लोग दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के जंग पिश रहे है. पिछले महीने दिल्ली विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट कॉलेज के सामने एक लड़के की कुछ बदमाशों ने चाकु मरकर हत्या कर दी थी. इस बार दक्षिणी दिल्ली के अरबिंदो कॉलेज के पास एक लड़के ने एक लड़की पर रॉड से हमला कर उसकी हत्या कर दी है. हत्या का आरोपी लड़का मौके से फरार हो गया. मृतक लड़की दिल्ली विश्वविद्यालय के कमला नेहरू कॉलेज की छात्रा थी. छात्रा की उम्र 25 साल है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में हत्या का यह दूसरा मामला है दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के डाबरी इलाके में एक महिला की गोली मारकर एक युवक ने हत्या कर दी थी.

लड़की हत्याकांड मामले की जांच शुरू

दिल्ली पुलिस के मुताबिक हत्या की खबर दोपहर 12 बजकर आठ मिनट पर मिली. कॉल के जरिए पुलिस को बताया गया कि पार्क में एक लड़की की लाश पड़ी है. सुचना प्राप्त होते ही स्थानीय थाना और अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने बताया की मृतक छात्रा की लाश विजय मंडल पार्क में एक बेंच के नीचे मिली है. पुलिस को लाश के पास एक रॉड भी मिली अनुमान है हत्या उसी से की गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, पुलिस हत्या के आरोपी के तलाश में जुटी है|

ये भी पढ़ें: PM Modi पर बरसे Rahul Gandhi, PFI-मुजाहिदीन से ‘INDIA’ गठबंधन की तुलना पर दिया करारा जवाब

औरतों के लिए दिल्ली अनसेफ

पिछले 24 घंटो के अंदर दिल्ली में दो महिलाओं की हत्या के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा की देश की राजधानी महिलाओं के लिए बहुत ज्यादा अनसेफ है. उन्होंने कहा की महिला आयोग दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी करेगा. स्वाति मालीवाल ने कहा की दिल्ली के स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार को एक मीटिंग बुलानी चाहिए. मालूम हो की बीती रात दक्षिण पश्चिम दिल्ली के डाबड़ी इलाके में 42 वर्षीय रेणु नाम की महिला की उसके घर के पास 30 वर्षीय युवक आशीष ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ ड्रैगन का साज़िश, क्या PLA कर रहा युद्ध की तैयारी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.