Delhi Shahbad Dairy Murder Case: दिल्ली हत्याकांड में पुलिस को मिले बड़े सबूत, हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद

0

Delhi Shahbad Dairy Murder Case: दिल्ली शाहबाद हत्याकांड में शुक्रवार को पुलिस की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सीनियर अधिकारियों ने यह खुलासा किया है कि पुलिस ने साहिल द्वारा कथित रूप से हत्या में इस्तेमाल होने वाला चाकू बरामद कर लिया है. आउटर नॉर्थ के डीसीपी रवि कुमार सिंह ने कहा, “दिल्ली पुलिस ने आरोपी साहिल द्वारा इस्तेमाल हुआ चाकू बरामद किया है.”

पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू किया बरामद

बता दें दिल्ली हत्याकांड में आरोपी साहिल की हिरासत को रोहिणी कोर्ट ने गुरुवार को तीन दिनों के लिए बढ़ा दिया है. इससे पहले गुरुवार को साहिल की दो दिन की पुलिस हिरासत अवधि समाप्त होने पर उसे न्यायाधीश के सामने पेश किया गया था. जिसके बाद ड्यूटी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (एमएम) निधि चितकारा ने दिल्ली पुलिस की दलीलों को सुनने के बाद साहिल की हिरासत को तीन दिनों के लिए बढ़ा दिया है.

साहिल पुलिस को भटका रहा था

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, साहिल लगातार पुलिस को भटकाने की कोशिश कर रहा है. इससे पहले उसने (साहिल) यह खुलासा किया था कि उसने हत्या में इस्तेमाल चाकू को रिठाला में फेंक दिया था. पुलिस ने यह भी कहा कि ‘पूछताछ के दौरान साहिल ने बताया कि उसने 15 दिन पहले हत्या में इस्तेमाल चाकू अपने पास के ही साप्ताहिक बाजार से खरीदा था.’ बता दें यह पूरी घटना सीसीटीवी कैद हुई है कि किस तरह कथित तौर पर लड़की को बारंबार चाकू से गोदा गया. पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह निष्कर्ष निकलकर सामने आया है कि घटना के समय पीड़ित के पास मोबाइल फोन नहीं था. पुलिस के अनुसार, उसने इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत FIR दर्ज की है.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.