AAP ने स्वाति मालीवाल को बनाया राज्यसभा प्रत्याशी, Sanjay Singh जेल से बनेंगे सांसद

0

Delhi Rajya Sabha Election: दिल्ली की सियासी गर्मी ठंड के मौसम में बढ़ती दिख रही है. पहले केजरीवाल को ईडी का समन, फिर दिल्ली में दवाओं में हेर-फेर का मामला सामने आया है. वहीं दिल्ली-पंजाब की सत्ता में बैठी आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा के लिए अपने तीन उम्मीदवारों का नाम घोषित कर दिया है. आप ने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल और जेल में बंद संजय सिंह को राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाया है. इन दोनो के अलावा ND गुप्ता को तीसरा उम्मीदवार घोषित किया है. दरअसल, 27 जनवरी को दिल्ली के सभी तीन राज्यसभा सांसदो का कार्यकाल खत्म हो रहा है. इन सीटों पर 19 जनवरी को चुनाव होना हैं. राज्यसभा चुनाव के नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 10 जनवरी है.

कोर्ट से संजय सिंह को मिली राहात

बता दें कि दिल्ली की तीनों राज्यसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी का कब्जा है. अभी संजय सिंह, सुशील कुमार गुप्ता और एनडी गुप्ता राज्यसभा सांसद हैं. परंतु पार्टी ने सुशील गुप्ता की जगह स्वाति मालीवाल को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है. माना जा रहा है कि हरियाणा की चुनावी राजनीति में सुशील कुमार गुप्ता ने उतरने की इच्छा व्यक्त की है. इसी वजह से उन्हें पार्टी ने उम्मीदवार नहीं बनाया है. वहीं कथित शराब घोटाला मामले में जेल में बंद आप नेता संजय सिंह को कोर्ट से राहत मिली है. दरअसल उनकी तरफ से दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में एक आवेदन दायर किया गया था. जिसमें इस बात कि छूट मांगी गई थी कि वे राज्यसभा के लिए नॉमिनेशन फॉर्म पर हस्ताक्षर कर सकें. अदालत ने इसकी अनुमति दे दी है.

ये भी पढ़ें- गृह मंत्रालय का Mohalla Clinic दवा घोटाला मामले में बड़ा फैसला, CBI को दिया जांच के आदेश

AAP की होगी आसान जीत

बता दें कि दिल्ली की तीनों राज्यसभा सीटों पर इस बार भी आम आदमी पार्टी की जीत पक्की मानी जा रही है. दरअसल, दिल्ली विधानसभा में कुल 70 सीटें हैं. जिसमें से 62 पर आप का कब्जा है, वहीं 8 सीटों पर भाजपा का कब्जा हैं. दिल्ली में आप के पास प्रचंड बहुमत है. अगर कोई बड़ा उलटफेर न हो तो इस बार भी आप इन तीनों सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है.

ये भी पढ़ें- Aamir Khan की बेटी के रिसेप्शन में शामिल होंगे कई सितारें, मेहमानों की लिस्ट आई सामने

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.