Delhi Rain: राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों से हर रोज ही बारिश हो रही है। कुछ इलाकों में मध्यम तो कुछ इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है हालांकि, आज यानी 17 अगस्त के बाद इसमें कमी आएगी। यह जानकारी भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की अधिकारी ने दी।
बारिश पूरी तरह से बंद होने की संभावना
आईएमडी की वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा की दिल्ली में आज से बारिश में कमी आएगी। कल से बारिश पूरी तरह से बंद होने की संभावना है। इसके बाद हल्की बारिश शुरू हो सकती है उन्होंने यह भी बताया कि मैदानी इलाकों में परसों से बारिश बढ़ने की उम्मीद है। सोमा रॉय ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव क्षेत्र विकसित हुआ है, जिसके कारण मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश की संभावना है। 18 अगस्त से यह उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा, जिससे बंगाल और झारखंड में बारिश होगी। कल वहां अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना बताई जा रही है।
दिल्ली में अगले एक सप्ताह का तापमान
आईएमडी के मुताबिक दिन के समय शनिवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं जबकि न्यूनतम 27.2 डिग्री सेल्सियस रहेगा। 18 अगस्त से लेकर 22 अगस्त तक तापमान की यही स्थिति रहेगी अधिकतम तापमान 33 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम 27 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जाएगा।