Delhi Rain: गर्मी से पूरी तरह से आग का गोला बन जाने वाली देश की राजधानी दिल्ली को हमेशा से मानसून का इंतजार रहता है कि बारिश होने पर यहां के लोगों को राहत मिलेगी। लेकिन हर साल दिल्ली में मानसून जानलेवा बन जाता है अगर इस वर्ष की बात करें तो अभी तक 20 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। जब भी दिल्ली में तेज बारिश होती है तो लोगों की कभी करंट लगने से तो कभी जलभराव में डूब जाने से मौत हो जाती है, सिर्फ इतना ही नहीं आरोप प्रत्यारोप पर पूरा मुद्दा राजनीति में फंसकर रह जाता है पहले नेता और अब एजेंसियां भी इसी ट्रेक पर आती हुई नजर आ रही हैं।
दिल्ली की बारिश बनी जानलेवा
खोड़ा के पास डीडीए और एमसीडी एक बच्चे और महिला की मौत पर एक दूसरे को ही जिम्मेदार बता रहे हैं, और नतीजतन राजधानी में वर्षा होती है तो समस्या और भी विकराल हो जाती है। बुधवार को हुई तेज वर्षा में लोग परेशान तो हुए ही वहीं रात ढाई-तीन बजे वर्षा बंद होने के बाद भी बृहस्पतिवार को लोग जलभराव के कारण काफी परेशान हुए। झिलमिल से लेकर किशनगंज, पांडव नगर, जीटी करनाल रोड मुकरबा चौक जैसे इलाकों के साथ ही आईटीओ के विकास मार्ग पर पानी जमा रहा।
जिससे लोगों को बहुत परेशानी हुई वहीं, वर्षा और नागरिकों व एजेंसियों की लापरवाही के कारण करंट लगने से तीन लोगों की मृत्यु भी दर्ज की गई है। इसमें बिंदापुर में 12 वर्षीय बच्चे की मौत हुई है तो संगम विहार में जलभराव में करंट आने की वजह से 18 वर्षीय युवक और मीठापुर में पानी की टंकी में अलार्म में करंट की चपेट में आने से 28 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।
जलभराव से यातायात ठप
आपको बता दें कि बुधवार को नौकरीपेशा लोग अंडरपास और प्रमुख मार्गों पर जलभराव की वजह से यातायात जाम में फंसे थे तो बृहस्पतिवार को दफ्तर या अन्य कामों पर निकलने के लिए पहले यह पता करते हुए नजर आए कि रास्तों पर कहीं जलभराव तो नहीं हो रखा है। वहीं, विशेषज्ञों की माने तो वर्षा होने पर पानी एकत्रित होता है
लेकिन वह दो घंटे के भीतर निकल जाए ऐसा माना जाता है और ऐसा माना जा रहा कि जल निकासी की व्यवस्था काफी हद तक ठीक है, लेकिन कई स्थानों पर सुबह 10-11 बजे तक जलजमाव रहा, और इसकी वजह से लोगों ने यातायात जाम का भी काफी सामना किया। ये हालत तब है कि जब जलभराव के कारण लोगों की जान तक जा रही है। समाधान निकालने की बजाय एजेंसिया आरोप प्रत्यारोप में जुटी गई हैं। इसकी वजह से समाधान की बात अब पूरी तरह से भगवान भरोसे हो गई है।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 3: लवकेश कटारिया के एविक्शन पर दर्शकों ने कंटेस्टेंट्स को किया बायकॉट, शो के हुआ बड़ा नुकसान
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।