Delhi Rain: कल देर रात से ही आसमान में काले बादल छाये हुए थे ठंडी हवाएं भी चल रही था शुक्रवार सुबह 5 बजे से बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था। तेज बारिश के चलते दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव हो गया, शुक्रवार सुबह हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिल गई है।
दरिया बनी दिल्ली
दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार की सुबह से लगातार हो ही बारिश ने पूरे शहर को पानी-पानी कर दिया है इस सीजन की पहली भारी बारिश के बाद एक बार फिर मिंटो रोड पर पानी भर गया और एक कार उसमें डूब गई काली रंग की ये कार मिंटो ब्रिज के नीचे पानी में तैरती हुई नजर आ रही है। राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश के कारण दिल्ली की सड़के दरिया बन गईं, कई इलाकों में यातायात प्रभावित हुआ जिससे ट्रैफिक जाम देखने को मिला।
30 जून तक बारिश की संभावना
दिल्ली में मानसूनी बारिश की शुरुआत जोरदार हुई है बारिश ने सड़कों को पानी से भर दिया है लोग वाहनों के साथ बारिश में फंसे हैं कई जगहों पर कारें पानी में डूबी दिख रही हैं तेज बारिश के चलते राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति हो गई लोगों को सड़कों पर निकलने में खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश के कारण दिल्ली की सड़के दरिया बन गईं, कई इलाकों में यातायात प्रभावित हुआ जिससे ट्रैफिक जाम देखने को मिला। दिन की शुरुआत से पहले ही दिल्ली के कई इलाके बारिश से तरबतर हो गए हैं बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने दिल्ली में 30 जून तक बारिश होने की संभावना जताई है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।