Supreme Court के आदेश के बाद दिल्ली में कहां से आए पटाखे, पर्यावरण मंत्री Gopal Rai ने खोला राज

0

Delhi Pollution: दिल्ली की हवा हर साल ठण्ड के शुरुआत के साथ खराब हो जाती है. पिछले दो हफ्तों से दिल्ली में प्रदुषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया था. वहीं 10 अक्टूबर को हुई बारिश ने दिल्ली के लोगों को दमघोंटू हवा से राहत दी थी. परंतु दिल्ली वासियों ने दिवाली के मौके पर खूब आतिशबाजी की, जिसका असर सोमवार (13 नवंबर, 2023) को सुबह देखने को मिला. दिल्ली दुबारा से गैस चैम्बर बन गई है. बता दें कि दिवाली पर सर्वोच्च न्यायालय ने पटाखों की बिक्री पर दिल्ली-एनसीआर में रोक लगाया था. परंतु सुप्रीम कोर्ट का कोई आदेश दिल्ली को गैस चैम्बर बनाने से नहीं रोक पाई. वहीं अब दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रदूषण की स्थिति पर चिंता व्यक्त की है.

प्रदुषण पर पर्यावरण मंत्री ने की प्रेस वार्ता

बता दें कि दिवाली के बाद प्रदूषण का स्तर फिर से बढ़ने पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि दिल्ली एनसीआर के अंदर पिछले 3 दिनों से बारिश होने के बाद हवा की गति तेज हुई थी. जिसकी वजह से पिछले 8-10 दिनों में प्रदूषण के कण जो जमा हो गए थे वह तेज हवा के कारण डिस्पोज हो गए थे. उन्होंने आगे कहा कि प्रदुषण का लेवल दिल्ली में ठीक हो गया था. दिवाली की रात में जिस तरह से टार्गेटेड तरीके से दिल्ली, यूपी और हरियाणा में पटाखे जलाए गए उससे प्रदुषण का स्तर काफी बढ़ा है. सोमवार को दिल्ली का एक्यूआई लेवल 300 के पार चला गया. कई जगहों पर तो 301 से 400 के बीच एक्यूआई दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- PM ने रैली में जिस लड़की को कहा बेटी, उसने उड़ाई केंद्र सरकार की खिल्ली, बोलीं- देश बांट रहे

दिल्ली में यूपी, हरियाणा से आए पटाखे

बता दें कि प्रेस वार्ता के दौरान पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन्स का दिवाली पर बहुत लोगों ने पालन भी किया है. उनलोगों ने आतिशबाजी करने के बजाए सिर्फ दिये जलाकर ही दिवाली मनाई.उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में जो पटाखे जले वह कहीं न कहीं से तो आए, यूपी-हरियाणा में पटाखे बिके हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली में अभी Grap 4 लागू रहेगा, सीएनजी और इलेक्ट्रिक ट्रकों को छूट रहेगी, कंस्ट्रक्शन पर प्रतिबंध रहेगा और दिल्ली के 13 हॉस्पॉट पर सख्ती से मॉनिटरिंग की जाएगी.

ये भी पढ़ें- सनातन संस्कृति को आगे बढ़ाते हुए Tamil Nadu के 7 गांव मनाते हैं साइलेंट दिवाली, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.