Delhi Pollution: दिल्ली में दमघोंटू हवा का कहर जारी, राजधानी के इन इलाकों में AQI पहुंचा 250 के पार

0

Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली की हवा एक बार फिर खराब दर्ज की गई है। मौसम बदलने के बाद प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को दिल्ली का AQI 195 दर्ज किया गया. गुरुवार के मुकाबले AQI में 74 प्वाइंट की बढ़ोतरी हुई है. राजधानी के 16 इलाके ऐसे हैं जहां खराब श्रेणी की हवा दर्ज की गई है. वहीं, 15 इलाकों की हवा मध्यम श्रेणी में देखी गई है. एनसीआर में सबसे खराब हालत फरीदाबाद की है.

इन इलाके में दमघोंटू हवा का कहर

दिल्ली का AQI मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया है. विशेषज्ञों का कहना है कि हवा की दिशा में बदलाव के बाद पराली का धुआं लगातार दिल्ली की ओर आ रहा है. जिससे आने वाले दिनों में स्थिति और खराब हो जाएगी. सीपीसीबी ने जिन इलाकों की हालत सबसे खराब बताई है, उनमें न्यू मोती बाग पहले नंबर पर है। यहां का AQI 274 दर्ज किया गया है.

बवाना में 277, द्वारका सेक्टर-8 में 246, पंजाबी बाग में 207, जहांगीपुरी में 238, मुंडका में 247, मंदिर मार्ग में 170 और आनंद विहार में 239 AQI दर्ज किया गया है. इसके अलावा बुराड़ी क्रॉसिंग में 258, नेहरू नगर में 218, एनएसआईटी द्वारका में 210 और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के पास 169 AQI दर्ज किया गया है. वहीं, शादीपुर में 145 और आईटीओ में 182 AQI दर्ज किया गया है.

भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) ने कहा है कि शनिवार को कई दिशाओं से हवा चलेगी. इसकी स्पीड 4 से 8 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. वहीं, शुक्रवार को भी हवा इसी गति से चल रही थी. ऐसे में माना जा रहा है कि प्रदूषण बढ़ेगा, जिससे लोगों को परेशानी होगी. रविवार को भी हालत और खराब रहेगी. इस दौरान हवा दक्षिण-पूर्व और उत्तर-पूर्व से चलेंगी.

ये भी पढ़ें- बर्थडे पर Mitchell Marsh ने जड़ा सैकड़ा, World Cup इतिहास में केवल दो बैटर ने किया ये कारनामा

गाजियाबाद में AQI 195 रहा

गाजियाबाद में हवा की गति भी 8 से 10 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी. गुरुवार को दिल्ली में पीएम 2.5 की मात्रा करीब 82 दर्ज की गई. जो सही श्रेणी में आता है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर में फरीदाबाद सबसे प्रदूषित शहर रहा है. जहां AQI 291 दर्ज किया गया है. नोएडा में 214, ग्रेटर नोएडा में 238 और गाजियाबाद में 195 AQI दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें- Mumbai Indians की जर्सी में फिर दिखेंगे Lasith Malinga, बोले- कप्तान रोहित से मिलने के लिए उत्सुक

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.
आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.