Delhi Pollution: देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर इलाके भीषण प्रदूषण की चपेट में हैं. दिल्ली में कई जगहों पर स्मॉग ने अपना दायरा बढ़ाना शुरू कर दिया है. लगातार बिगड़ते हालात के बीच एनसीआर में आने वाले गुरुग्राम और फरीदाबाद में बड़ा कदम उठाया गया है. गुरुग्राम और फरीदाबाद में बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
गुरुग्राम-फ़रीदाबाद इन गाड़ियों पर रोक
गुरुग्राम और फरीदाबाद के लिए जारी आदेश में कहा गया है कि प्रदूषण के बढ़ते खतरे को देखते हुए बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 चार पहिया वाहनों पर 30 नवंबर 2023 तक रोक लगा दी गई है. लॉकडाउन का चरण लागू हो गया है. प्रदूषण के स्तर को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
इस संबंध में गुरुग्राम के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि प्रदूषण के कारण लगातार बिगड़ती स्थिति को ध्यान में रखते हुए गुरुग्राम और फरीदाबाद के लिए ये कदम उठाए गए हैं. उन्होंने कहा कि अगर कोई प्रतिबंधित वाहनों का इस्तेमाल करता है तो उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 194 (1) के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Australia के लिए ‘अंगद’ बने Glenn Maxwell, एक पैर से जड़ा दोहरा शतक, लगाया रिकॉर्ड्स का अंबार
नोएडा में भी लगाया गया प्रतिबंध
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के नोएडा और गौतमबुद्ध नगर में भी बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है. ये प्रतिबंध 5 साल से अधिक पुराने पेट्रोल वाहन और 10 वर्ष से अधिक पुराने डीजल वाहनों पर लगाया गया है. हालांकि, सीएनजी, एलएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल पहले की तरह किया जा सकेगा. बता दें कि नोएडा पुलिस शहर में ट्रैफिक सिग्नल पर वाहनों के इंजन बंद करने का अभियान चला रही है. दिल्ली में लॉकडाउन का चौथा चरण लागू होने के बाद गैर जरूरी सामान ले जाने वाले ट्रकों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.
ये भी पढ़ें- Maxwell के तूफान में उड़ा Afghanistan, दोहरा शतक लगाकर Australia को दिलाया सेमीफाइनल का टिकट
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.