Delhi में फिर बढ़ा Pollution का स्तर, इन जगहों पर चल रही दमघोटूं हवा, सरकार

0

Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली के लोगों पर एक बार फिर प्रदूषण के बादल मंडराने लगे हैं. करीब साढ़े तीन महीने बाद राजधानी की हवा खराब हो गई है. जिससे दिल्ली में प्रदूषण का खतरा पहले से ज्यादा बढ़ गया है. आइए आपको बताते हैं क्या हैं पूरी खबर.

राजधानी में प्रदूषण का स्तर बढ़ा

देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है. हालांकि, पिछले तीन महीने से दिल्ली के लोग साफ हवा में सांस ले रहे थे, क्योंकि मॉनसून के कारण दिल्ली की हवा काफी साफ हो गई थी. लेकिन मानसून की समाप्ति के बाद एक बार फिर दिल्ली की हवा बिगड़ रही है. शुक्रवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 अंक से ऊपर यानी खराब श्रेणी में पहुंच गया है. इससे पहले 14 जून को वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में था, यानी पिछले साढ़े तीन महीने से दिल्लीवासी साफ हवा में सांस ले रहे थे.

सरकार ने इस योजना की घोषणा की

दिल्ली सरकार ने सर्दियों के मौसम में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए 15 सूत्रीय शीतकालीन कार्य योजना की घोषणा की है. जिसमें वाहनों, धूल, उद्योग और पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण को कम करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए सरकार की ओर से ग्रीन दिल्ली मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है. दिल्ली में धूल प्रदूषण रोकने के लिए सरकार ने जबरदस्त तैयारी की है. सरकार ने निर्माण स्थलों के लिए कई नियम बनाए हैं और इसकी निगरानी के लिए 591 टीमें बनाई हैं. इसके साथ ही सरकार ने सड़कों पर धूल साफ करने के लिए 82 मैकेनिक स्वीपिंग मशीनें, पानी छिड़कने के लिए 530 वाटर स्प्रिंकलर और 258 एंटी स्मोक गन की भी व्यवस्था की है.

ये भी पढ़ें- Parineeti Chopra का ससुराल में हुआ खास स्वागत, मजेदार गेम्स के साथ निभाई गईं रस्में; वीडियो आया सामने

दिल्ली-एनसीआर में दमघोटूं हवा

दिल्लीवासियों का सर्दी शुरू होने से पहले ही दम घुटने लगा है. दिल्ली की हवा अभी से जहरीली होने लगी है. जिससे लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नरेला 230, बवाना 241, रोहिणी 228, आरकेपुरम 215, आनंद विहार 226, विवेक विहार 219, द्वारिका 272 इन हॉट स्पॉट पर प्रदूषण का स्तर 200 के पार पहुंच चुका है.

ये भी पढ़ें- Mumbai Goregaon हादसे पर CM ने किया मुआवजे का ऐलान, BMC ने कहा- जलने से नहीं, इससे हुई मौत

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.