Delhi में Pollution के स्तर में लगातार इजाफा, 6 साल बाद राजधानी की हवा में विषाक्तता बढ़ी, AQI 300 के पार

0

Delhi Pollution: दिल्ली में लगातार प्रदूषण के कारण हवा जहरीली (Delhi Pollution) होती जा रही है. रविवार को राजधानी की हवा खराब श्रेणी से बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई है. 22 अक्टूबर 6 साल में सबसे प्रदूषित दिन रहा है. AQI 313 दर्ज किया गया है. जो कि बेहद खराब है. धूप निकलने के बाद भी लोगों को राहत नहीं मिल सकी. 28 ऐसे इलाके रहे हैं जहां की हवा बेहद खराब रही है. वहीं, 9 इलाकों की हवा की गुणवत्ता खराब दर्ज की गई है.

मंगलवार को भी स्थिति नहीं बदलेगी

एक्यूआई शनिवार की तुलना में 55 अंक अधिक रहा. सबसे ज्यादा AQI नेहरू नगर में और सबसे कम DTU में दर्ज किया गया. एनसीआर में ग्रेटर नोएडा सबसे प्रदूषित रहा. कुल मिलाकर दिल्ली की हवा बेहद खराब हो गई है. विशेषज्ञों का कहना है कि पूरे सप्ताह स्थिति ऐसी ही रहेगी. हवा की दिशा और गति बदलने से प्रदूषण बढ़ रहा है. पराली का धुआं अभी भी आपको परेशान करेगा.

6 साल बाद दिल्ली का AQI 300 के पार

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की ओर से बताया गया है कि इससे पहले 2017 में AQI 329 दर्ज किया गया था. 6 साल बाद स्थिति फिर चिंता का विषय बन गई है. रविवार को AQI 313 था. जो कि बहुत ही ख़राब श्रेणी है. 2022 में 22 अक्टूबर को AQI 265 दर्ज किया गया था. 2021 में AQI 170 और 2020 में 296 दर्ज किया गया था. इसके अलावा 2019 में AQI 207 और 2018 में 272 दर्ज किया गया था.

भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) ने कहा कि उत्तर-पूर्व से चलने वाली हवा की गति 4 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा थी. ताकि प्रदूषक तत्व न फैल सकें. सोमवार को भी उत्तर-पूर्व से हवा चलेगी, जिसकी गति 4 से 8 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.

ये भी पढ़ें- IND Vs NZ: वर्ल्ड कप में भारत ने खोला जीत का पंजा, King Kohli की मास्टरक्लास के आगे न्यूजीलैंड ढेर

इन इलाकों में सबसे ज्यादा असर

हवा बहुत ख़राब होने वाली है. मंगलवार को भी उत्तर-पूर्व से 4 से 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. नेहरू नगर में AQI 384 दर्ज किया गया है. वहीं, जहांगीरपुरी में AQI 338, ओखला फेज-2 में 377, दिलशाद गार्डन में 283 और बुराड़ी क्रॉसिंग में 294 दर्ज किया गया. मुंडका में 358, एनएसआईटी द्वारका में 275, शादीपुर में 375 AQI दर्ज किया गया है.

बवाना में 328, द्वारका सेक्टर 8 में 336, पंजाबी बाग में 349, डीटीयू में 219, वजीरपुर में 354 और आईटीओ में 324 AQI दर्ज किया गया. ग्रेटर नोएडा में 354 AQI नोट किया गया है. दिल्ली में 313, गाजियाबाद में 246, गुरुग्राम में 255, नोएडा में 304 और फरीदाबाद में 322 AQI नोट किया गया है. ग्रेप के दूसरे चरण में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने यात्राएं बढ़ा दी हैं. दिल्ली परिवहन विभाग (डीटीसी) ने भी बसों के फेरे बढ़ा दिए हैं.

ये भी पढ़ें- Australia की जीत के दौरान कंगारुओं ने स्टेडियम में लगाए ‘Bharat Mata Ki Jai’ के नारे, देखें Video

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.