राजधानी को प्रदूषण से मुक्ति दिलाने के लिए Delhi सरकार का बड़ा कदम, तमाम नियमों को बदला

0

Delhi Pollution: देश की राजधानी दिल्ली इन दिनों प्रदूषण की चपेट में है. ऐसे में दिल्ली सरकार की ओर से पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने वायु प्रदूषण (Delhi Pollution) की समस्या से निपटने के लिए कई अहम घोषणाएं की हैं. इसके तहत कहा गया है कि GRAP-3 के बेहतर क्रियान्वयन के लिए बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया है. इसके साथ ही प्रदूषण को रोकने के लिए राजधानी में पानी का छिड़काव करने का भी निर्देश दिया गया है.

मंत्री गोपाल राय ने दी जानकारी

दिल्ली पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली में होने वाले सभी प्रकार के निर्माण और तोड़फोड़ कार्यों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों के परिचालन पर भी रोक लगा दी गई है. सरकार की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि पूरी दिल्ली में पानी का छिड़काव किया जाए ताकि प्रदूषण पर कुछ नियंत्रण पाया जा सके.

ये भी पढ़ें-  Pakistan की लगातार हार पर Mickey Arthur का बचकाना बयान- सुरक्षा हवाले को लेकर कही ये बात

सरकार ने की अहम घोषणाएं

राजधानी को प्रदूषण के चंगुल से मुक्त कराने के लिए राजधानी के अंदर चलने वाली वैक्यूम क्लीनर मशीनों को भी अपना कार्य समय बढ़ाना होगा. इसके अलावा यह भी जानकारी दी गई है कि पहले एंटी स्मॉग गन का इस्तेमाल सिर्फ हॉटस्पॉट जोन में किया जा रहा था, लेकिन अब एंटी स्मॉग गन का इस्तेमाल उन इलाकों में किया जाएगा जहां प्रदूषण ज्यादा है.

दिल्ली सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे अपने निजी वाहन छोड़कर बस या मेट्रो का इस्तेमाल करें. मंत्री राय ने इस संबंध में जानकारी दी है कि मेट्रो ने आज से अपने 60 फेरे बढ़ा दिए हैं ताकि लोग इसका ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर सकें. इसके अलावा सड़क निर्माण और मरम्मत समेत अन्य निर्माण कार्यों को भी अगले आदेश तक रोकने का निर्णय लिया गया है.

ये भी पढ़ें- AUS Vs ENG Preview: चिर प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया के सामने होगा इंग्लैंड, जानें मैच से जुड़े अहम आंकड़े और ड्रीम टीम

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.