Delhi Pollution: देश में सबसे निचले स्तर पर दिल्ली की हवा, AQI पैरामीटर फेल, सरकार ने उठाया बड़ा कदम
Delhi Pollution: दिल्ली में हवा की गुणवत्ता लगातार गिरती जा रही है. राजधानी के अलावा नोएडा और ग्रेटर नोएडा में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई. सीएक्यूएम की बैठक के बाद राजधानी में GRAP-3 लागू करने का फैसला लिया गया है. मालूम हो कि ग्रुप 3 के नियमों के लागू होने के साथ ही सभी गैर जरूरी निर्माण और विध्वंस कार्यों पर रोक लग गई है. खबर है कि गुरुवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 402 था. जिसके आगे भी बढ़ने की उम्मीद है. इस तरह पिछले तीन साल के बाद अक्टूबर में राजधानी की वायु गुणवत्ता सबसे खराब श्रेणी में दर्ज की गयी.
#WATCH | Overall Air Quality Index (AQI) in Delhi stands at 346, in the 'Very Poor' category as per SAFAR-India.
GRAP stage III has been imposed in Delhi as air quality deteriorates. It involves a complete halt on construction and demolition work except for essential government… pic.twitter.com/RPPjQQhLld
— ANI (@ANI) November 2, 2023
पर्यावरण मंत्री ने क्या कहा?
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ”अगले 15 दिन राज्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. सरकार प्रदूषण नियंत्रण को लेकर विभिन्न कदम उठा रही है.” वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी के सभी सरकारी और गैर सरकारी प्राइमरी स्कूलों को अगले 2 दिनों तक बंद रखने का आदेश दिया है.
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है कि राजधानी में प्रदूषण के मद्देनजर दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट प्राइमरी स्कूल अगले दो दिनों तक बंद रहेंगे. सीएम ने लिखा है कि, ”प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट प्राइमरी स्कूल अगले 2 दिनों तक बंद रहेंगे.”
In light of the rising pollution levels, all govt and private primary schools in Delhi will remain closed for the next 2 days
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 2, 2023
निर्माण कार्य और डीजल वाहनों पर रोक
गौरतलब है कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता को देखते हुए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण पैनल ने गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में गैर-जरूरी निर्माण कार्य और राजधानी में डीजल से चलने वाले ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, CAQM ने प्रदूषण से निपटने के लिए एक बैठक की है. बैठक में प्रतिकूल मौसम और जलवायु परिस्थितियों के कारण प्रदूषण के स्तर में और वृद्धि होने की संभावना जताई गई है. यह बैठक दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता की स्थिति की समीक्षा पर आधारित थी. बैठक में प्रतिकूल मौसम और जलवायु परिस्थितियों के कारण प्रदूषण के स्तर में और वृद्धि होने की संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ें- वानखेड़े स्टेडियम में Tendulkar की मूर्ति पर बवाल, फैंस बोले- Sachin बोलकर Smith का स्टेचू बना दिया
प्रदूषण को लेकर वैज्ञानिकों ने जताई चिंता
वैज्ञानिकों ने प्रदूषण बढ़ने का एक बड़ा कारण कम बारिश को बताया जा रहा है. पड़ोसी राज्यों में पराली जलाना भी दिल्ली में प्रदूषण बढ़ाने में मददगार माना गया है. हरियाणा और पंजाब समेत देश के उत्तरी हिस्सों में पराली जलाने का सिलसिला अभी भी खत्म नहीं हुआ है. इसके चलते गुरुवार को दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और आसपास के इलाकों में ठंड बढ़ने के साथ ही धुंध भी बढ़ गई है. इससे सुबह टहलने या काम पर जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- शराब नीति मामले में ED के सामने पेश नहीं होंगे Arvind Kejriwal, नोटिस पर दिया मुख्यमंत्री ने जवाब
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.