पराली जलाना दिल्लीवासियों को पड़ रहा महंगा, राजधानी के इन इलाकों में जहरीली हवा से AQI 200 पार

0

Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली की हवा लगातार खराब होती जा रही है. पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने के मामलों के बाद राजधानी की हवा जहरीली होती जा रही है. बुधवार को दिल्ली का AQI 193 दर्ज किया गया. जो मध्यम श्रेणी में आता है. 12 इलाके ऐसे थे जहां AQI 200 को पार कर गया. NSIT द्वारका, न्यू मोती बाग, बवाना और जहांगीरपुरी में हालात ज्यादा खराब थे.

दिल्ली में चल रही दमघोंटू हवा

मंगलवार के मुकाबले एक्यूआई में करीब 13 इंडेक्स प्वाइंट की बढ़ोतरी दर्ज की गई. भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) ने गुरुवार से एक्यूआई खराब होने की आशंका जताई है. जिसमें कहा गया है कि गुरुवार से हवा में नमी का स्तर बढ़ना शुरू हो जाएगा. जिससे हवा और जहरीली हो जाएगी. धीमी हवा के कारण प्रदूषक तत्व फैल रहे हैं.

पराली जलाना बना परेशानी का सबब

पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने से हवा खराब हो रही है.  जिसका असर ग्रेटर नोएडा में देखने को मिल रहा है. इसके बाद फरीदाबाद में AQI अधिक दर्ज किया गया. दिल्ली तीसरे स्थान पर रही. राजधानी में वायु प्रदूषण की समस्या गहराती जा रही है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। जिन इलाकों में AQI 200 से ज्यादा था उनमें NSIT द्वारका टॉप पर है. जहां AQI 283 था. न्यू मोती बाग में AQI 275, मुंडका में 243 और बवाना में 230 दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- Gaza का समर्थन करने पर Mohammad Rizwan पर गिर सकती है गाज, फैंस ने ICC से की कार्रवाई की मांग

इन इलाकों में भी जहरीली हवा

वहीं, जहांगीरपुरी में 222, दिलशाद गार्डन में 216 और आरके पुरम में 215 AQI दर्ज किया गया. बाद में नॉर्थ कैंपस में AQI 213, सोनिया विहार में 204 और आनंद विहार में 203 दर्ज किया गया. वजीराबाद और द्वारका सेक्टर 8 में AQI 202 रहा. IITM ने आशंका जताई है कि आने वाले 6 दिनों में AQI और बढ़ेगा. सुबह के समय कोहरा रह सकता है. हवा उत्तर-पश्चिम से पश्चिम की ओर चलेगी, जिससे प्रदूषण बढ़ेगा। हवा की गति 8 से 14 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.

ये भी पढ़ें- Shubman Gill के फैन हैं पाकिस्तानी बल्लेबाज Abdullah Shafique, पहले शतक के बाद ऐसे मनाया जश्न

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.