Newsclick पर दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पत्रकार Abhisar Sharma का मोबाइल, लैपटॉप किया जब्त
Delhi Police Raid on News Click: दिल्ली पुलिस (स्पेशल सेल) टीम ने मंगलवार को डिजिटल न्यूज पोर्टल न्यूज़क्लिक और मीडिया कंपनी से जुड़े कुछ पत्रकारों के 30 ठिकानों पर छापेमारी की. जांच अधिकारियों ने एक्टिविस्ट तीस्ता सीतलवाड़ के घर की भी तलाशी ली. अधिकारियों ने कहा, कि दिल्ली-एनसीआर में कुछ स्थानों पर पुलिस की छापेमारी अभी भी जारी है. अवैध फंडिंग पर उनके कुछ इनपुट के आधार के बाद स्पेशल सेल की टीम छापेमारी कर रही है. दिल्ली पुलिस ने न्यूजक्लिक के पत्रकार अभिसार शर्मा के लैपटॉप और मोबाइल फोन से डंप डेटा बरामद किया है. स्पेशल सेल ने नया मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Delhi police landed at my home. Taking away my laptop and Phone…
— Abhisar Sharma (@abhisar_sharma) October 3, 2023
कुछ समय पहले ED की छापेमारी
इससे पहले केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी न्यूज़क्लिक की फंडिंग को लेकर छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान न्यूजक्लिक पर चीन के द्वारा फंडिंग के माध्यम से भारत सरकार के खिलाफ एजेंडा चलाने का दावा किया गया था. जिसके बाद से न्यूजक्लिक लगातार सूचना प्रसारण मंत्रालय की रडार पर चल रहा है.
ये भी पढ़ें- TMC के विरोध प्रदर्शन पर Anurag Thakur का तीखा हमला, कहा- अधिकारियों पर कार्रवाई करने में क्यों कांप रहे हाथ
बीजेपी ने लगाए अवैध फंडिंग के आरोप
दिल्ली (BJP) के महासचिव दुष्यंत गौतम (Dushyant Gautam) ‘न्यूजक्लिक’ (NewsClick) और उसके पत्रकारों पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) स्पेशल सेल की रेड (raid) के बाद मंगलवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा है, कि जो लोग विदेशी पैसे से भारत सरकार के विरोध में संस्था चलाएंगे, उन पर ऐसी ही कारवाई होती रहेगा. इससे आगे उन्होंने कहा, कि ऐसी संस्थाएं जो देश के लिए कलंक बन चुकी है। उनको कुचल दिया जाना चाहिए.
#WATCH | On Delhi Police conducting raids at different premises linked to NewsClick, BJP leader Dushyant Kumar Gautam says "Strict actions will be taken on NewsClick or any other agency that will work on the funds from foreign countries to break the country. China does not want… pic.twitter.com/76YTjZlOyU
— ANI (@ANI) October 3, 2023
ये भी पढ़ें- Hrithik के साथ रिश्तों पर ट्रोल होने पर बोलीं गर्लफ्रेंड Saba Azad, कहा- पत्थर की नहीं बनी हूं..
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.