किशोरी से दुष्कर्म की घटना के आरोपी व उसकी पत्नी को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

Delhi Crime News: देश की राजधानी दिल्ली से एक दिलदहला देने वाली खबर सामने आई है। जिसमें दिल्ली पुलिस ने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के डिप्टी डायरेक्टर को दुष्कर्म को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित लड़की ने बताया, कि 1 अक्टूबर, 2020 को अपने पिता के निधन के बाद लड़की अपने परिवार के साथ आरोपी उप-निदेशक के घर पर रह रही थी। दिल्ली सरकार के अधिकारी पर लगे दुष्कर्म के आरोपों पर AAP नेता व दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, “यह एक भयावह घटना है। इस घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। अब तक कार्रवाई हो जानी चाहिए थी। कार्रवाई नहीं होने पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने खुद अधिकारी को निलंबित करने का आदेश दिया है.”

महिला आयोग ने लिया मामले का संज्ञान

मामले पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, ”एक सरकारी अधिकारी जो इतने लंबे समय तक महिला एवं बाल विकास विभाग में उप-निदेशक के पद पर बैठा था, उस पर 16 साल की लड़की से बलात्कार का आरोप लगा है.” नाबालिग लड़की जब गर्भवती हो गई, तो आरोपी और उसकी पत्नी ने गर्भपात करने की कोशिश की। हमने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है, उसे अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया, हम दिल्ली सरकार को भी नोटिस जारी कर रहे है. क्योंकि हम जानना चाहते हैं, कि क्या-क्या उसके खिलाफ शिकायतें हैं और उसके खिलाफ अब तक क्या कार्रवाई की गई है…”

ये भी पढ़ें- Aaradhya Bachchan की बॉलीवुड में एंट्री, फिल्म ‘Ghoomer’ के क्लाइमेक्स को बनाने में बड़ी भूमिका

पुलिस उपायुक्त ने की गिरफ्तारी की पुष्टि

पुलिस उपायुक्त (उत्तर दिल्ली) सागर सिंह कलसी ने कहा, कि पुलिस ने घटना के सिलसिले में आरोपी अधिकारी और उसकी 50 वर्षीय पत्नी दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। कलसी ने कहा, “आरोपियों की पहचान बुराड़ी इलाके के शक्ति एन्क्लेव के रहने वाले प्रेमोदय खाखा और उनकी पत्नी सीमा रानी के रूप में हुई है। सीमा एक गृहिणी हैं। इस घटना का मामला 13 अगस्त को दर्ज किया गया था।”

ये भी पढ़ें- अभिनेत्री Parineeti Chopra छुट्टी मनाने पहुंची Maldives, प्रशंसकों ने पूछा- ‘किधर हैं चड्ढा साहब’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.