Kejriwal ने Kharge को लिखा पत्र, दिल्ली अध्यादेश बिल के खिलाफ समर्थन के लिए Rahul Gandhi को कहा धन्यवाद
Kejriwal Thanks Rahul-Kharge: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार (9 अगस्त) को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता राहुल गांधी को धन्यवाद दिया. सीएम ने खड़गे को पत्र लिखा, “दिल्ली के 2 करोड़ लोगों की ओर से, मैं जीएनसीटीडी (संशोधन) विधेयक, 2023 को खारिज करने और उसके खिलाफ मतदान करने में आपकी पार्टी के समर्थन के लिए आपका आभार व्यक्त करता हूं.”
विधेयक पर कांग्रेस के समर्थन पर CM का बयान
अरविंद केजरीवाल ने विधेयक के खिलाफ कांग्रेस के समर्थन पर कहा कि मैं संसद के अंदर और बाहर दिल्ली के लोगों के अधिकारों की वकालत करने के लिए हार्दिक सराहना करता हूं. मुझे यकीन है कि हमारे संविधान के सिद्धांत के प्रति आपकी अटूट निष्ठा दशकों तक याद रखी जाएगी.” उन्होंने आगे कहा, “हम संविधान को कमजोर करने वाली ताकतों के खिलाफ लड़ाई में कांग्रेस के निरंतर समर्थन की आशा करते हैं.”
बता दें, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में 7 अगस्त को दिल्ली सरकार में अधिकारियों के स्थानांतरण और पोस्टिंग को संभालने के लिए केंद्र द्वारा विधेयक पारित किया गया था, जिस पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई थी.
Delhi CM and AAP national convener Arvind Kejriwal writes to Congress national president Mallikarjun Kharge and MP Rahul Gandhi "expressing gratitude on behalf of the 2 crore people of Delhi for their party's support in rejecting and voting against the GNCTD (Amendment) Bill,… pic.twitter.com/txGyN9elHh
— ANI (@ANI) August 9, 2023
ये भी पढ़ें: जल्द शुरू होगा Rahul Gandhi की Bharat Jodo Yatra का दूसरा चरण, गुजरात से मेघालय तक करेंगे पदयात्रा
उच्च सदन ने लागू किया विधेयक
गौरतलब है कि उच्च सदन ने सोमवार को इस विधेयक को पारित कर दिया है, जो नियुक्तियों, तबादलों और पोस्टिंग से संबंधित मामलों में दिल्ली के उपराज्यपाल के आदेश को पालन करने का अधिकार देता है. विधेयक को मतविभाजन के बाद पारित किया गया, जिसमें 131 सांसदों ने कानून के पक्ष में और 102 ने इसके खिलाफ मतदान किया.
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi को वापस मिला 12 तुगलक लेन Bungalow, सांसद ने बताया पूरा INDIA मेरा घर
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.