दिल्ली अध्यादेश और ‘INDIA’ गठबंधन पर Amit Shah का जोरदार हमला, कहा- ‘किसी के लिए अपने हितों की बलि न दें’

0

Amit Shah in Lok Sabha: दिल्ली अध्यादेश पर आज (3 अगस्त) गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में बयान जारी किया. जहां उन्होंने बिल के समर्थन पर आम आदमी पार्टी समेत I.N.D.I.A गठबंधन पर तीखा पलटवार किया. अमित शाह ने सदन में कहा कि सिर्फ किसी का समर्थन पाने के लिए कानून का समर्थन या विरोध करने की राजनीति ठीक नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि लोगों को गठबंधन के लिए अपने हितों का बलिदान नहीं देना चाहिए.

अमित शाह ने दिल्ली अध्यादेश पर बोला

लोकसभा में शाह ने कहा, “मैं सभी दलों के सदस्यों से अनुरोध करता हूं कि चुनाव जीतने के लिए, किसी भी विधेयक का समर्थन या विरोध करने के लिए ऐसी राजनीति न करे. इसके साथ गृह मंत्री ने ‘आप’ पार्टी पर तंज कसते हुए कहा, “वर्ष 2015 में, एक पार्टी दिल्ली में सत्ता में आई, जिसका एकमात्र उद्देश्य सेवा करना नहीं, बल्कि लड़ना था.” उन्होंने कहा, “समस्या ट्रांसफर-पोस्टिंग करने का अधिकार प्राप्त करना नहीं है, बल्कि अपने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए सतर्कता विभाग पर नियंत्रण प्राप्त करना है.”

ये भी पढ़ें: Rovman Powell Story: संघर्ष से भरी है विंडीज कप्तान रोवमैन पॉवेल की जिंदगी, पिता कराना चाहते थे गर्भपात, मां ने रोका

‘इंडिया’ गठबंधन पर किया हमला

अमित शाह ने विपक्षी महागठबंधन पर हमला करते हुए कहा, “गठबंधन को कोई फायदा नहीं होने वाला है क्योंकि इसके बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्ण बहुमत के साथ पीएम बनने जा रहे हैं. इसलिए, गठबंधन के लिए लोगों के हितों का बलिदान न करें, जनता सब देख रही है.”  केंद्रीय मंत्री ने आगे कांग्रेस द्वारा पार्टी को ‘सही काम करने’ का सुझाव देने पर कटाक्ष किया और कहा कि दिल्ली सेवाओं पर विधेयक पारित होने के बाद AAP गठबंधन में प्रवेश नहीं करेगी.

ये भी पढ़ें: 8 साल में 18 बार ट्रांसफर पर भड़के IPS प्रभाकर चौधरी के पिता, बोले- बीजेपी के खिलाफ करेंगे प्रचार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.