Delhi News: कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान का AAP नेता संजय सिंह ने किया समर्थन, तो विपक्ष ने जमकर किया पलटवार

0

Delhi News: जहां देश में लोकसभा चुनाव चल रहे है और अमेरिका में रह रहे गांधी परिवार के करीबी सैम पित्रोदा एक बार फिर चर्चा का केंद्र बन गए हैं।चुनाव के बीच पित्रोदा की चर्चा उनके एक विवादित बयान को लेकर हो रही है जिसमें उन्होंने भारत के अलग-अलग क्षेत्र के लोगों की तुलना चाइनीज और अफ्रीकी लोगों से की है। पित्रोदा के बयान को बीजेपी ने मुद्दा बनाया है तो वहीं विपक्षी इंडिया गठबंधन सेम पित्रोदा के बयान से अपना पल्ला झाड़ लिया है। वहीं, आम आदमी पार्टी ने कहा कि उनके बयान का इंडिया गठबंधन दूर-दूर तक कोई समर्थन नहीं करता है।

आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि सैम पित्रोदा के बयान का इंडिया गठबंधन में कोई भी दूर-दूर तक समर्थन नहीं करता है, इससे पहले शिवसेना-यूबीटी की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा था कि सैम पित्रोदा के बयान से वह सहमत नहीं हैं लेकिन उनके बयान को मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए क्योंकि वह तो देश में भी नहीं रहते प्रियंका ने कहा कि देश उनके बयान पर प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता और उनके बयान से देश का कोई लेना-देना नहीं है।

पीएम मोदी से लेकर निर्मला सीतारमन ने किया कटाक्ष

पीएम नरेंद्र मोदी ने भी बुधवार को चुनावी रैली में पित्रोदा के बयान का जिक्र कर कांग्रेस पर निशाना साधा है, पीएम मोदी ने कहा कि मुझे आज पता चला कि कांग्रेस द्रोपदि मुर्मु को राष्ट्रपति चुनाव में हराने के लिए क्यों मैदान में उतरी थी। वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि वह भारत के दक्षिणी हिस्से से आती हैं लेकिन वह भारतीय दिखती हैं।

उनकी टीम में देश के अलग-अलग हिस्से के लोग काम करते हैं और वे सभी भारतीय दिखते हैं निर्मला सीतारमण ने कहा कि लेकिन एक नस्लभेदी व्यक्ति जो कि राहुल गांधी के मेंटर हैं, उन्हें हम अफ्रीकी, चाइनीज, अरब और वाइट दिखते हैं। अपनी मानसिकता उजागर करने के लिए आपका आभार इंडिया गठबंधन को शर्म आनी चाहिए।

पीएम मोदी के बयान पर संजय सिंह का पलटवार

वहीं, पीएम मोदी के बयान पर संजय सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने राष्ट्रपति को संसद के उद्घाटन में नहीं बुलाया, पीएम मोदी ने राम मंदिर के शिलान्यास में तत्कालीन राष्ट्रपति को नहीं बुलाया। ये लोग भेदभाव रखने वाले लोग हैं, दुर्भावना रखने वाले लोग हैं दलितों और पिछड़ों से घृणा रखने वाले लोग हैं।

क्या था सैम पित्रोदा का बयान? 

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने कहा कि भारत में ईस्ट के लोग चाइनीज और साउथ वाले अफ्रीकन दिखते हैं। बयान देने के कुछ ही देर बाद कांग्रेस ने इससे किनारा कर लिया। कांग्रेस ने कहा कि भारत की विविधता की ये परिभाषा मंजूर नहीं है यह गलत है। जब बयान सामने आया, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना के वारंगल में सभा कर रहे थे। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘शहजादे के फिलॉसफर ने चमड़ी के आधार पर देशवासियों का अपमान किया और गाली दी।

ये भी पढ़ें- UP Lok Sabha Elections 2024: रामगोपाल के बयान पर जमकर भड़के सीएम योगी आदित्यनाथ, विपक्ष को भी लिया आडे़ हाथ

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.