Delhi News: कल सीएम अरविंद केजरीवाल अखिलेश यादव के साथ करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, लखनऊ में किया गया आयोजन

0

Delhi News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ गुरुवार 16 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे सीएम केजरीवाल और अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस सुबह 10 बजे लखनऊ में आयोजित की गई है। सीएम केजरीवाल को चुनाव प्रचार के लिए मिली अंतरिम जमानत के बाद यह उनकी इंडिया गठबंधन के नेताओं के साथ पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस है।

हमें अपने देश के लोकतंत्र को बचाना है- मल्लिकार्जुन खरगे

दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन के नेताओं ने बुधवार को भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और अखिलेश यादव शामिल हुए थे। इस दौरान खरगे ने कहा कि यह चुनाव इसलिए महत्वपूर्ण है कि यह हमारे देश के भविष्य को बचाने वाला चुनाव है। हमारे अधिकारों को सुरक्षित रखने वाला चुनाव है, हमें अपने देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाना है नहीं तो हम दोबारा गुलाम बन जाएंगे।

संजय सिंह की थी अखिलेश यादव से मीटिंग 

इससे पहले जब आप सांसद संजय सिंह जेल से रिहा हुए थे तो उन्होंने घोषणा की थी कि वो इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों का यूपी में समर्थन करेंगे, उन्होंने ये ऐलान किया था कि जहां-जहां समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार होंगे वहां पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उनका समर्थन करेंगे। आम आदमी पार्टी यूपी में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रही है संजय सिंह ने सीएम केजरीवाल के पक्ष में आवाज बुलंद करने के लिए अखिलेश यादव का धन्यवाद किया था अखिलेश यादव ने सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से फोन पर हाल चाल ही भी जाना था।

गौरतलब है कि जब दिल्ली के मुख्यमंत्री तिहाड़ जेल में बंद थे, तब इंडिया गठबंधन की रैली में अखिलेश यादव शामिल हुए थे। अखिलेश यादव विपक्षी नेताओं पर जांच एजेंसियों की कार्रवाई पर सवाल उठाते रहे हैं। उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव कांग्रेस के साथ गठबंधन बनाकर चुनाव लड़ रहे हैं।

ये भी पढ़ें- UP Lok Sabha Election 2024: “कांग्रेस कभी सत्ता में नहीं आएगी इनकी मानसिकता क्षुद्र है’- विपक्ष पर बरसे सीएम योगी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.