Delhi News: स्वतंत्रता दिवस के दिन सीएम आवास पर तिरंगा न फहराये जानें पर सुनिता केजरीवाल दुखी दिखाई दी। उन्होनें एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘आज CM आवास पर तिरंगा नहीं फहराया गया। बहुत अफ़सोस रहा। यह तानाशाही एक चुने हुए मुख्यमंत्री को जेल में रख सकती है, लेकिन दिल में देशप्रेम को कैसे रोक पाएगी।
बता दें कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल , कथित रुप से चल रहें शराब घोटालें में तिहाड़ जेल में बंद हैं। जिसके कारण आप के नेता काफी दुखी हैं।
कैलाश गहलोत ने फहराया झंडा
पिछले 10 सालों से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में झंडा फहराया करते थें, लेकिन इस बार जेल में बंद होने की वजह से उनकी जगह दिल्ली सरकार के गृहमंत्री कैलाश गहलोत ने स्टेडियम में झंडा फहराया।
आतिशी ने केंद्र को मारा ताना
आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया के जरिए केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘आज स्वतंत्रता दिवस है, जब 1947 में भारत को अंग्रेजों की तानाशाही से आज़ादी मिली। सैंकड़ों स्वतंत्रता सैनानियों ने लाठियां खाईं, जेल गए और अपनी जान की कुर्बानी दी – हमें यह आज़ादी दिलवाने के लिए। उनके सपनों में भी ऐसा विचार नहीं आया होगा कि एक दिन, आज़ाद भारत में, एक चुने हुए मुख्यमंत्री को झूठे मुक़द्दमे में फँसा कर महीनों तक जेल में रख दिया जाएगा। चलिए इस स्वतंत्रता दिवस पर हम ये प्रण लेते हैं कि आख़िरी साँस तक तानाशाही के ख़िलाफ़ लड़ते रहेंगे।’
आतिशी ने यह भी कहा कि जिस तरह मनीष सिसोदिया जेल से बाहर आए हैं हमें उम्मीद हैं कि उसी तरह हमारे सीएम भी बाहर आजाएगें।