Delhi News: केजरीवाल के बयानों पर सुधांशु त्रिवेदी ने किया पलटवार, कहा- जेल से बाहर आते ही आंधी-तूफान आ गया सोचिए मौसम को भी मंजूर नहीं…
Delhi News: दिल्ली आबकारी नीति के कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल से अंतरिम जमानत पर बाहर आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 01 जून तक आप का चुनाव प्रचार कर सकते हैं। आज शनिवार (11 मई) को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर भविष्यवाणी की कि वो अगले दो साल में रिटायर होने वाले हैं और अमित शाह अगले प्रधानमंत्री होंगे इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने भी पलटवार किया है।
कभी-कभी शराब पीने के बाद व्यक्ति का पूरा नियंत्रण नहीं रहता- सुधाशु त्रिवेदी
बीजेपी सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम एक बात कहना चाहेंगे कि यह उनकी शराब का असर था या वह जहां गए थे उनके मुंह से एक बात सही निकली उन्होंने कहा कि पीएम मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे और उसके बाद अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाया जायेगा। इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं कि आज उन्होंने मान लिया है कि नरेंद्र मोदी दोबारा भारत के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। कभी-कभी शराब पीने के बाद व्यक्ति का पूरा नियंत्रण नहीं रहता तो सही बात सामने आ जाती है। इतना ही नहीं, उन्होंने उत्तराधिकार का प्लान भी बताना शुरू कर दिया कि पीएम मोदी के बाद कौन रहेगा।
मोदी जी तीसरी बार पीएम बनने जा रहे हैं- सुधाशु त्रिवेदी
बीजेपी प्रवक्ता सुधाशु त्रिवेदी ने कहा कि प्रकृति भी नहीं चाहती थी कि अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आएं जेल से बाहर आते ही आंधी-तूफान आ गया। सोचिए मौसम को भी मंजूर नहीं है केजरीवाल का बाहर आना, त्रिवेदी ने केजरीवाल की हालत पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देखो 10 साल में उनका क्या हाल हो गया है बंगला नहीं लूंगा, गाड़ी नहीं लूंगा कह रहे हैं किअमित शाह पीएम बनेंगे इसका मतलब मान तो रहे हैं कि बीजेपी जीत रही है, अन्ना हजारे ने चिट्ठी लिखकर कहा कि मुझे पता नहीं था ये आदमी ऐसा निकलेगा। केजरीवाल जी की सोच बहुत छोटी है और अपने कार्यकर्ता पर भरोसा नहीं है ममता जी ने हार स्वीकार कर ली है और मोदी जी तीसरी बार पीएम बनने जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Delhi News: अरविंद केजरीवाल पर जमकर बरसे वीरेंद्र सचदेवा, कहा- एक फाइल पर भी साइन नहीं कर सकते और…..
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।