Delhi News: दिल्ली में आए तेज़ भूकंप के झटके, लोगों ने बताई आप बीती

0

Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली फिर एकबार दहली, दरअसल कल रात राजधानी दिल्ली में भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए. ये झटके रात करीब 11:30 में आए. इस झटके के बाद कई लोगो ने अपनी आप बीती बताई. लोगो के मुताबिक पंखे हिल रहे थें, घर ऐसे डोल रहा था जिसे देखकर चक्कर आ जाए. वहीं लोगों ने बताया की जब बाहर निकले तब भाड़ी भिड़ जमा थी. अफरा तफरी का माहौल था. पूरा इलाका दहशत से कांप उठा था. सबको दर सता रहा था की फिर कहीं ये न आ जाए.

कितनी रही तीव्रता

बता दें राजधानी दिल्ली में भूकंप के झटके रात करीब साढ़े इग्यारह बजे आएं, भूमंप की तीव्रता 7.2 मापी गई. आधी नींद में इस भूकंप के झटके ने पूरी दिल्ली को दहला दिया. वहीं भूकंप के ये झटके दिल्ली, नोएडा, हरियाणा, गाजियाबाद और राजस्थान में महसूस किए गए. वहीं अगर हम भूकंप के केंद्र की बात करे तो इसका केंद्र दिल्ली से करीब 1400 किलोमीटर दूर चीन के दक्षिणी प्रांत शिनझियांग था.

ये भी पढ़ें:- क्या इंडिया गठबंधन में आएगी दरार? ममता ने कांग्रेस को लेकर क्या कहा

लोगों ने क्या बताया

बता दें भूकंप के ये झटके धरती से 80 किलोमीटर नीचे से उठें थें. इसके झटके को भारत, पाकिस्तान और नेपाल के लोगों ने महसूस किया. दिल्ली के रोहिणी इलाके की रहने वाली एक महिला ने बताया की भूकंप के झटके इतने तेज़ थें कि लोग डर कर घरों से बाहर निकल गए थें. उन्होंने बताया की वो खुद भी अपने परिवार को लेकर बाहर निकल गईं थीं. हालाकि राहत की बात ये है की इस भूकंप के झटके से दिल्ली में किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर सामने नही आई है.

ये भी पढ़ें:- क्या भारत-मालदीव के बीच आई दरार का फायदा उठा रहा चीन? उठा रहा बड़ा कदम

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.