Israel-Hamas War के बीच राजधानी दिल्ली में बढ़ाई गई सुरक्षा, नमाज के दौरान सड़कों पर दिखी पुलिस की टुकड़ी

0

Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली इस समय हाई अलर्ट पर है. दरअसल, दिल्ली पुलिस को खुफिया एजेंसियों से चेतावनी मिली है कि विरोध प्रदर्शन की आड़ में दिल्ली का माहौल खराब करने की कोशिश हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खुफिया एजेंसियों को दिल्ली के अलावा अन्य शहरों के बारे में भी ऐसे ही इनपुट मिले हैं. इसके चलते शुक्रवार की नमाज के दौरान दिल्ली के हर जिले के अधिकारी पूरी ताकत के साथ सड़कों पर मौजूद रहे.

इजरायली दूतावास की सुरक्षा बढ़ाई गई

जानकारी के मुताबिक खुफिया एजेंसियों को इजरायल और हमास (Israel-Hamas War) के बीच चल रहे संघर्ष को लेकर कई जानकारियां मिली हैं. इससे पता चला है कि दिल्ली समेत कुछ शहरों में माहौल खराब करने की कोशिश हो सकती है. इससे पहले भी दिल्ली पुलिस ने इजरायली दूतावास समेत सभी यहूदी पूजा स्थलों पर सुरक्षा कड़ी कर दी थी. इन इलाकों में पुलिस की भी अच्छी-खासी मौजूदगी रहेगी.

सरकार ने ऑपरेशन अजय शुरू किया

इस बीच भारत सरकार ने भी ऑपरेशन अजय शुरू किया है, जिसका मकसद इजराइल में फंसे भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाना है. इसी के तहत आज इजराइल के तेल अवीव एयरपोर्ट से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए पहली फ्लाइट ने उड़ान भरी. जिसके जरिए 212 भारतीयों को घर वापस भेजा गया. इजराइल में चल रहे युद्ध में फंसे भारतीयों की संख्या करीब 18,000 होने का अनुमान है. उन्हें जल्द घर भेजने का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- फैंस से पड़ रही थी गाली Virat ने किया बचाव, Delhi में Naveen-Kohli की दोस्ती ने जीता फैंस का दिल

इजरायल के समर्थन में भारत

आपको बता दें कि इजरायल पर हमास के हमले के दौरान भारत ने सार्वजनिक तौर पर इजरायल का समर्थन किया था. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हाल ही में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की. इस दौरान नेतन्याहू ने पीएम मोदी को युद्ध के बारे में जानकारी दी. साथ ही उन्होंने कड़े शब्दों में आतंकवाद का विरोध किया.

ये भी पढ़ें- India-Pakistan मैच से Harsha Bhogle की छुट्टी, इस भयंकर बिमारी से जूझ रहे हैं स्टार कमेंटेटर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.