Delhi में टला ऑड-ईवन फॉर्मूला, Kejriwal सरकार के मंत्री Gopal Rai ने किया ऐलान, जानें वजह
Delhi News: दिल्ली सरकार ने 13 नवंबर से राजधानी में लागू ऑड-ईवन फॉर्मूले को वापस लेने का फैसला किया है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इसका ऐलान किया. उन्होंने कहा है कि सरकार ने ऑड-ईवन फॉर्मूले को फिलहाल टालने का फैसला किया है. इस संबंध में दावा किया जा रहा है कि रात में हुई बारिश के कारण वायु गुणवत्ता सूचकांक 450 से घटकर 300 हो गया है. ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि इसमें और भी कमी आएगी. सरकार ने साफ किया है कि दिवाली के बाद प्रदूषण की दोबारा समीक्षा की जाएगी और जरूरत के मुताबिक ऑड-ईवन फॉर्मूले पर फैसला लिया जाएगा.
मंत्री गोपाल राय ने दी जानकारी
दिल्ली सरकार द्वारा ऑड-ईवन फॉर्मूले को स्थगित करने की जानकारी पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के जरिए सामने आई. मंत्री गोपाल राय ने प्रदूषण को लेकर अहम बैठक करते हुए कहा कि ऑड-ईवन लागू करने का फैसला 20 नवंबर तक टाल दिया गया है. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल वायु गुणवत्ता सूचकांक में गिरावट दर्ज की गई है. दिवाली के बाद प्रदूषण को लेकर दोबारा समीक्षा बैठक की जाएगी और जरूरत के मुताबिक ऑड-ईवन फॉर्मूले को लेकर कदम उठाए जाएंगे.
VIDEO | "Delhi's pollution reached 'severe' category, but with the change in weather and due to rain, the pollution situation improved. The AQI came down to lower than 300, which had previously reached up to 450. So, the odd-even plan scheduled from 13th November to 20th November… pic.twitter.com/IFh3Z138rJ
— Press Trust of India (@PTI_News) November 10, 2023
ये भी पढ़ें- World Cup के बीच Kiwi टीम पर टूटा दुखों का पहाड़, इस खिलाड़ी पर लगा ‘Ball Tampering’ का आरोप
इन कारणों से वापस लिया फैसला
दिल्ली सरकार ने बड़ा ऐलान करते हुए ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू करने का फैसला वापस लेने का फैसला किया है. सरकार की ओर से बताया गया है कि पिछले 8-10 दिनों से राजधानी में हवा की गति में दो बार ठहराव आया है. इस कारण राजधानी में प्रदूषण का स्तर गंभीर स्तर को पार कर गया था. हालांकि, कल रात हुई भारी बारिश के बाद एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 तक पहुंच गया है. पहले AQI का यह आंकड़ा 450 था. सरकार ने साफ किया है कि अगर प्रदूषण का स्तर फिर गंभीर हुआ तो सरकार जरूरत के मुताबिक ऑड पर फैसला लेगी. -सम सूत्र. यह भी जानकारी दी गई है कि दिवाली के बाद सरकार एक बार फिर प्रदूषण पर समीक्षा बैठक करेगी और जरूरत के मुताबिक कदम उठाएगी.
ये भी पढ़ें- शादी के बाद भी Salman को नहीं भूल पाईं Katrina, अनोखे अंदाज में एक्टर संग दी दिवाली की बधाई
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.