Delhi News: कन्हैया कुमार ने BJP सांसद को दी खुली चुनौती, कहा- आइये एक बार तो उत्तर पूर्वी दिल्ली….

0

Delhi News: दिल्ली के उत्तर-पूर्व लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने अपने प्रतिद्वंद्वी और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को डिबेट की चुनौती दी है। कन्हैया कुमार ने इसके लिए समय, तारीख और स्थान पर मुकर्रर कर दिया है। हालांकि, अभी मनोज तिवारी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

कन्हैया कुमार ने एक्स पर लिखा कि मनोज भैया, आधिकारिक प्रचार के लगभग केवल 24 घंटे बचे हैं, कब तक लोगों को इधर-उधर भटकाइयेगा? आइये एक बार तो उत्तर पूर्वी दिल्ली की जनता के असली मुद्दों पर चर्चा उन्हीं के सामने कर ली जाए? कल आ जाइए गोकलपुरी वार्ड, 3 बजे, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के पास, मंगल बाज़ार रोड पर. और हां, थोड़ा समय से निकलिएगा, traffic बहुत ज़्यादा रहता है क्षेत्र में..

कन्हैया कुमार पर हुआ था हमला

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले दिनों कन्हैया कुमार पर चुनाव प्रचार के दौरान हमला किया गया था, एक व्यक्ति माला पहनाने के बहाने उनके नजदीक आया और उन्हें थप्पड़ मार दिया। इस घटना के बाद कन्हैया कुमार ने बीजेपी पर जमकर बोला और कहा कि हमला करने वाले को मनोज तिवारी का समर्थन प्राप्त है उन्होंने यहां तक कहा कि उत्तर-पूर्व दिल्ली के लोग मनोज तिवारी को स्वीकार नहीं कर रहे इसलिए उन्होंने हमला करवाया है।

मनोज तिवारी का दावा, चुनाव हार रहे कन्हैया कुमार

मनोज तिवारी ने इस बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की और कहा कि बीजेपी और मनोज तिवारी के समर्थकों ने मेरे ऊपर हमला किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी देश में तानाशाही फैलाना चाहती है। कन्हैया ने जताया कि लोकतंत्र में विचारधाराओं की एकमता की जरूरत है, लेकिन इसका जवाब हिंसा से नहीं देना चाहिए। दूसरी तरफ, मनोज तिवारी ने कहा कि कन्हैया कुमार चुनाव हार रहे हैं इसलिए बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल के मामले में निर्भया की मां ने दिया बयान, कहा- आज की तारीख में किसी बच्ची के साथ कुछ होता है तो…

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.