Delhi News: कई बार मरीजों को आपातकाल स्थिति में फैरान ही सर्जरी की जरूरत पड़ती है. ऐसे नाजुक स्थिति में मरीज के स्थिति का आंकलन कर पाना बेहद मुश्किल होता है. ऐसे में मरीजों को उस नाजुक स्थिति में सीटी स्कैन या एनजीओ करने के लिए ले जाना होता है. इस गंभीर मौके पर मरीज को ऑपरेशन रूम से बाहर निकल कही और जांच के लिए भेजा जाता है. मरीज के ओटी से निकलने और जांच तक पहुंचने से लेकर रिपोर्ट आने तक बेहद गंभीर स्थिति रहती है.
मिलेगी ये सुविधा
इस वक्त मरीज के लिए एक एक समय बेहद कीमती होता है. एक एक सेकंड का वक्त मरीज को जिंदगी और मौत से लड़ता है. वहीं अब सर्जरी के दौरान मरीजों को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ओटी में ही अब सीटी स्कैन और एंजियों जैसे जांच संभव हो पाएंगे. दरअसल अब एम्स के ट्रामा सेंटर में जल्द ही हाइब्रिड ओटी बनाया जा रहा है. इस हाइब्रिड ओटी के बाद तरामा सेंटर देश का पहला हाइब्रिड ओटी अस्पताल बन जायेगा.
ये भी पढ़ें:- मां पर प्यार लुटाते Salman Khan का वीडियो हुआ वायरल, फैंस का शुक्रिया किया अदा
क्या बोले कामरान
एम्स ट्रॉमा सेंटर के चीफ कामरान फारूकी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि “ट्रॉमा केयर में बेहतरीन सुविधाओं के लिए लगातार काम किया जा रहा है. इसी कड़ी में ट्रॉमा सेंटर में एक ऐसे हाइब्रिड ओटी की जरूरत महसूस की गई, जहां सर्जरी के दौरान जरूरत पड़ने वाली जांच की सुविधा ऑपरेशन थियेटर में ही मिल सके और कीमती समय को बर्बाद होने से बचाया जा सके, जो मरीजों को जांच के लिए ओटी से ले जाने और फिर वापस लाने में लगता है.”
ये भी पढ़ें:- उपेंद्र कुशवाहा ने के के पाठक पर किया हमला, नीतीश कुमार को भी जम कर घेरा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.