दिल्ली सरकार ने विधायक निधि में किया बड़ा इजाफा, अब विधायकों को मिलेगी 7 करोड़ विधायक निधि

0

Delhi News: दिल्ली सरकार ने विधायक निधि में बड़ा इजाफा कर विधायकों को बड़ा तोहफा दिया है. दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने विधायक निधि को 4 करोड़ से बढ़ाकर 7 करोड़ रुपये कर दिया है. दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले मंत्री सौरभ भारद्वाज ने विधायक फंड बढ़ाने को लेकर जानकारी साझा की है.

विधायक निधि 4 करोड़ से हुई 7 करोड़

सरकार के फैसले की जानकारी देते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रत्येक विधायक के लिए विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास (एमएलएएलएडी) निधि को 4 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 7 करोड़ रुपये कर दिया गया है. बजट 2023-24 के संशोधित अनुमान में 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. वहीं इसमें बची राशि को अगले वित्तीय वर्ष के बजट में आवंटित की जाने की बात कही जा रही है.

विकास के लिए 7 करोड़ रुपये मिलेंगे

दरअसल, विधायक निधि का आवंटन विधानसभा क्षेत्रों के विकास के लिए किया जाता है. जिससे विधायक अपने क्षेत्र में विकास कार्य करा सकेंगे. इससे पहले, दिल्ली के विधायकों को अपने निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्य करने के लिए एक वर्ष में 4 करोड़ रुपये मिलते थे. अब वह रकम बढ़ाकर 7 करोड़ रुपये कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- जन्मदिन के मौके पर Bhajanlal Sharma बने Rajasthan के 14वें CM, कार्यक्रम में PM भी मौजूद

मार्च में बढ़ा था विधायकों का वेतन

इससे पहले इसी साल मार्च में दिल्ली सरकार ने विधायकों की सैलरी में 66 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. विधायकों को अब 54,000 रुपये की जगह 90,000 रुपये प्रति माह मिल रहे हैं. मुख्यमंत्री, मंत्रियों, विधानसभा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष समेत सभी विधायकों को कुल 1.70 लाख रुपये प्रति माह वेतन और भत्ते मिलते हैं, जबकि पहले उन्हें 72,000 रुपये मिलते थे.

ये भी पढ़ें- India-Iran Free Visa Travel: ईरान जाने के लिए नहीं लगेगा वीजा, सरकार ने भारत समेत 33 देशों को दिया तोहफा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.