दिल्ली पुलिस ने ज्वैलरी शॉप में 25 करोड़ रुपये की चोरी की गुत्थी सुलझाई, 2 आरोपी गिरफ्तार

0

Delhi News: दिल्ली पुलिस ने भोगल में 25 करोड़ रुपये के आभूषण चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही पुलिस को आरोपियों के पास से करीब 20 किलो सोना और भारी मात्रा में कैश भी बरामद होने की खबर है. कहा जा रहा है कि ये सारा सामान दिल्ली के भोगल में चोरी हुआ होगा. हालांकि, प्रशासन ने अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. बता दें कि भोगल में एक ज्वेलरी शॉप से दीवार तोड़कर करीब 25 करोड़ रुपये की ज्वेलरी चोरी हो गई थी. चोरों ने जो तरीका अपनाया उसे देखकर प्रशासन की टीम भी दंग रह गई.

प्रशासन लगातार सक्रिय रहा

भोगल में हुई इस चोरी की गुत्थी को सुलझाने के लिए प्रशासन लगातार सक्रिय था और अपने इनपुट के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रहा था. मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपियों का पता ट्रेस किया और उनकी गिरफ्तारी के लिए निकल पड़ी. अब आरोपी लोकेश और अजय को छत्तीसगढ़ के दुर्ग से गिरफ्तार कर लिया गया है. कहा जा रहा है कि जल्द ही गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर मामले को पूरी तरह से सुलझा लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- अभिनेता Siddharth से Prakash Raj ने मांगी माफी, कहा- कन्नड़ लोगों की ओर से…क्षमा करें

शोरूम मालिक का दावा

जिस ज्वेलरी शोरूम में चोरों ने घटना को अंजाम दिया, उसे लेकर शोरूम के मालिक संजीव जैन ने बड़ा दावा किया और कहा कि मंगलवार को जब उन्होंने दुकान खोली तो उनके होश उड़ गए और उन्होंने देखा कि दुकान का सारा सामान लूट लिया गया है. इस दौरान उन्होंने अनुमान लगाते हुए दावा किया कि दुकान में करीब 25 करोड़ रुपये के आभूषण थे, जिसे चोरों ने लूट लिया. इस दौरान यह भी पता चला कि दुकान के सभी सीसीटीवी टूटे हुए थे. इसके बाद मामले को लेकर पुलिस टीम लगातार सक्रिय हो गई और आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें- ईद-ए-मिलाद के मौके पर दहला Pakistan, आतंकी हमलें में पुलिस अधिकारी समेत 34 लोगों की मौत

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं. 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.