Delhi News: दिल्ली के सांसद योगेन्द्र चंदोलिया के साथ कमलजीत सहरावत और सुश्री बांसुरी स्वराज ने मृत्कों को दी श्रद्धांजलि, कुवैत से लाए गए शव
Delhi News: दिल्ली के सांसद योगेन्द्र चंदोलिया, कमलजीत सहरावत और सुश्री बांसुरी स्वराज ने कुवैत आग में मारे गए भारतीयों को श्रद्धांजलि दी और उनके शव विशेष वायु सेना की उड़ान से दिल्ली पहुंचाया गया। जैसा की आप सब जानते हैं कि कुवैत की छह मंजिला इमारत में लगी आग में 45 भारतीयों की मौत हो गई थी। इन भारतीयों के शव आज विशेष विमान से स्वदेश लाए गए हैं बिल्डिंग में लगी भीषण आग में मरने वालों में रांची का एक शख्स अली हुसैन भी है इसस घटना से सभी मृत्कों के परिवार में दुख का माहौल है।
मंत्री सौरभ भारद्वाज ने साधा निशाना
इसी कड़ी में दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कुवैत सिटी में लगी भीषण आग के मामले पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है उन्होंने कहा है कि अगर भारत में युवाओं को नौकरी मिलेगी तो कोई छोटी-मोटी नौकरी के लिए मध्य पूर्व (मिडिल ईस्ट) क्यों जाएगा? सरकार की प्राथमिकता भारत में लोगों को नौकरी देने की होनी चाहिए बीते 10 सालों से भारतीय जनता पार्टी झूठे दावे कर रही थी कि हमने कश्मीर में शांति स्थापित कर दी है ऐसा नहीं हुआ बीजेपी अभी तक देश को गुमराह कर रही थी।
पीएम मोदी ने जताया दुख
आपको बता दें की पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे पर ट्वीट करके दुख जताया है उन्होंने प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद देने की भी बात कही है प्रधानमंत्री ने इस हादसे को लेकर बैठक भी बुलाई है।
ये भी पढ़ें- Delhi Water Crisis: दिल्ली में पानी संकट को लेकर आप और बीजेपी के बीच घमासान जारी, जल मंत्री आतिशी ने बताई कमियां
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।