Congress ने BJP को घेरा, सोशल पर शुरू किया पोस्टर वॉर, PM Modi को बताया Panauti-e-Azam

0

Delhi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ‘पनौती’ वाला बयान देने पर चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नोटिस जारी किया है. इसके बावजूद कांग्रेस ने पीएम मोदी के खिलाफ एक और पोस्टर जारी किया है, जिससे विवाद खड़ा हो गया है. इस पोस्टर में ‘पनौती-ए-आजम’ लिखा हुआ है. इसके साथ ही पोस्टर में प्रधानमंत्री मोदी जैसा दिखने वाला एक व्यंगचित्र नृत्य करता नजर आ रहा है. बैकग्राउंड में कोविड-19, चंद्रयान-2, वर्ल्ड कप 2023 फाइनल और नोटबंदी को दिखाया गया है.

वर्ल्ड कप की हार का ठहराया जिम्मेदार!

बता दें कि पुरुष विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भारत की हार के बाद राहुल ने कहा था कि पनौती के पहुँचने से टीम इंडिया हार गयी थी. जिसके चलते बीजेपी नाराज हो गई. राहुल गांधी ने हार को मुद्दा बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा. राहुल गांधी ने वर्ल्ड कप में हार के लिए पीएम मोदी को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी के आने से पहले भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही थी, लेकिन उनके स्टेडियम पहुंचते ही हमारी टीम की हालत खराब होने लगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Punjab Congress (@incpunjab)

ये भी पढ़ें- Navdeep Saini ने की शादी, यूट्यूबर Swati Asthana संग लिए सात फेरे, शेयर की तस्वीरें

राहुल की रैली का वीडियो वायरल

वीडियो में राहुल गांधी कहते नजर आ रहे हैं कि हमारे लड़के (खिलाड़ी) वर्ल्ड कप जीतते, लेकिन ‘पनौती’ ने उन्हें हरा दिया. इसके बाद बीजेपी ने चुनाव आयोग से राहुल गांधी की शिकायत की. जिस पर राहुल को नोटिस जारी किया गया. नोटिस में आयोग ने भाजपा पर आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने राजस्थान में अपने अभियान के दौरान अन्य अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और असत्यापित आरोप लगाए. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस ने बिना किसी हिचकिचाहट के प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया हो. कांग्रेस पहले भी उन्हें ‘चौकीदार, चोर’, ‘मौत का सौदागर’, ‘नीच आदमी’ और ‘चाय वाला’ कह चुकी है.

ये भी पढ़ें- ‘Panauti’ वाला वाले बयान पर Rahul Gandhi को चुनाव आयोग से झटका, कांग्रेस नेता के खिलाफ नोटिस जारी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.