Delhi News: Treadmill पर करंट लगने से BTech इंजीनियर की मौत, क्या है पूरा मामला
Delhi Treadmill Accident: दिल्ली के एक जिम में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. यहां रोहिणी में वर्कआउट करते समय ट्रेडमिल में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस ने जिम संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच जारी है.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 19 का है. यहां रहने वाले सक्षम नाम का एक व्यक्ति रोजाना की तरह सुबह 7 बजे एक्सरसाइज के लिए जिम गया था. जहां वर्कआउट करने के लिए ट्रेडमिल पर चढ़ने पर उसे करंट लग गया. जिसके चलते अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. इस दौरान पुलिस ने बताया कि हमने जिम के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बता दें कि सक्षम बीटेक की पढ़ाई करने के साथ-साथ गुरुग्राम के एक ऑफिस में नौकरी भी करता था.
ये भी पढ़े: मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र मामले में सड़क से संसद तक हंगामा, बॉलीवुड एक्टर्स ने भी की निंदा
जिम जाते समय इन बातों का रखें ध्यान
यदि आप नियमित रूप से जिम जाकर वर्कआउट करते हैं तो यह बहुत अच्छी बात है. हर किसी को फिट और स्वस्थ रहना भी चाहिए, लेकिन जिम में वर्कआउट करते समय आपको बुनियादी बातों का ध्यान रखना चाहिए. बिजली के झटके वाले संभावित क्षेत्रों से बचने के लिए कभी भी अकेले भारी वजन न उठाएं, जिम में पानी की सुविधा की अच्छी तरह जांच करें.
ये भी पढ़े: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर Dhruv Rathee करेंगे Bigg Boss OTT-2 डेब्यू , जानें उनकी जिंदगी के बारे में
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।