दिल्ली में वायु प्रदुषण के सुधार के बाद GRAP-3 हटाया गया, BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल कार के चलाने पर लगी रोक खत्म

0

Delhi News: दिल्ली में वायु प्रदुषण में सुधार को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की उप-समिति ने पूरे दिल्ली-एनसीआर में GRAP के तीसरे स्टेज को तत्काल प्रभाव से रद्द करने का निर्णय लिया है. इसके हटते ही राजधानी में BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीज़ल कार के चलाने पर लगी रोक भी हट जाएगी. इसके साथ ही कंस्ट्रक्शन और डेमोलिशन पर लगाए गए रोक को भी हटा दिया गया है.

पिछले आदेश को रद्द किया गया

सीएक्यूएम ने कहा कि सब कमिटी ने 2 नवंबर के पिछले आदेश को वापस लेते हुए ग्रैप के तीसरे चरण को तत्काल प्रभाव से हटाने का फैसला किया है. वहीं स्टेज-1 और स्टेज-2 जारी रहेगा. साथ ही एनसीआर में सभी संबंधित एजेंसियों को यह निगरानी करनी होगी कि तीसरे चरण के तहत एक्शन लागू हैं या नहीं. बता दें कि वायु गुणवत्ता सूचकांक 401-450 रहने पर ग्रैप का तीसरा चरण लागू करने का प्रावधान है.

ये भी पढ़ें- Rashmika-Kajol के बाद अब Alia Bhatt का डीपफेक वीडियो वायरल, अभिनेत्री ने ट्वीट कर कहा- खुद को सशक्त बनाएं…

हवा चलने की वजह से प्रदुषण में आई कमी

बता दें कि दिल्ली में वायु प्रदुषण में सुधार के लिए बारिश की बड़ी भूमिका रही है. पश्चिमी विक्षोभ और हवा की अनुकूल गति के कारण राष्ट्रीय राजधानी और इससे सटे इलाकों में वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार हुआ. दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने सोमवार रात 8.30 बजे तक 7.2 मिमी बारिश दर्ज की गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया कि हवा की गति सुधरकर 20 किलोमीटर प्रति घंटा हो गई, जिससे प्रदूषक तत्वों के बिखराव में मदद मिली.

ये भी पढ़ें- Deepika Padukone की फिल्म Chhapaak के फ्लॉप होने पर डायरेक्टर Meghna Gulzar ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- अभिनेत्री JNU के प्रदर्शन में शामिल होना मुख्य वजह

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.