Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली NCR में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना कई राज्यों में अलर्ट जारी

0

Weather News:  गुरूवार के दिन की शुरूआत दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश के साथ हुई. सुबह होते ही हल्की बारिश समय के साथ-साथ तेज होती गई. जिससे दिल्ली में पिछले काफी दिनों से उमस वाली गर्मी से लोगों को राहत मिली। सुबह-सुबह लोगों को अपने दफ्तरों तक पहुंचने तक काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लेकिन मौसम का मिजाज सुहाना हो गया। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक दिल्ली-NCR में हफ्ते बारिश होती रहेगी। आपको बता दें, कि अगले कुछ घंटों के अंदर साउथ दिल्ली, ईस्ट दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, बल्लभगढ़ के कुछ इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है।

 

प्रदूषण से मिलेगी राहत

 

बारिश के साथ-साथ दिल्लीवासियों को इस हफ्ते सांस लेने के लिए शुध्द हवा भी मिलेगी। बारिश के कारण प्रदूषण में भी कमी देखने को मिलेगी। दिल्ली में लगातार हो रही बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी. आज भी अधिकतम तापमान 36 डिग्री तो न्यूनतम तापमान के 28 डिग्री रहने का अनुमान है।

 

इन राज्यों में भी होगी बारिश

 

दिल्ली-एनसीआर के अलावा आज उत्तरप्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश , ओडिशा, गुजरात, बंगाल, बिहार, झारखंड, गुजरात महाराष्ट्र समेत लगभग पूरे भारत में बारिश होने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने इन सभी राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही लोगों को बेवजह घर से बाहर ना निकलने की भी अपील की गई है।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.