Delhi NCR Air Quality Poor: दिल्ली एनसीआर के वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. बुधवार देर रात राष्ट्रीय राजधानी के अधिकांश इलाकों में हवा की गुणवत्ता ‘खराब’ दर्ज की गई. बुधवार को ग्रेटर नोएडा में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 278 पर पहुंच गया, जो मंगलवार को 248 था. वहीं दिल्ली में बुधवार को AQI 220 से बढ़कर 243 हो गया. बुधवार को नोएडा की वायु गुणवत्ता 212 AQI के साथ ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज हुआ, जबकि मंगलवार को यह 170 तक था.
सीपीसीबी के आंकड़ों की रिपोर्ट
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, एनसीआर के शहरों में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में देखी गई है. बता दें कि ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के दूसरे चरण के तहत वर्तमान में लागू किए गए उपायों में सड़कों पर पानी का छिड़काव और सार्वजनिक परिवहन के उपयोग को बढ़ावा देना शामिल है. भारतीय मौसम विभाग की ओर से कहा गया कि बुधवार को दिन में हवा का स्तर बिगड़ सकता है. जिसके मुताबिक 26 अक्टूबर यानी आज भी AQI में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- आगामी चुनाव के लिए एक्टर Rajkumar Rao को मिली बड़ी जिम्मेदारी, EC ने बनाई खास प्लानिंग
दशहरा के बाद प्रदूषण में बढ़ोतरी
दिल्ली की वायु गुणवत्ता के लिए की जा रही तमाम कोशिशें नाकाम होती नजर आ रही हैं. मौसम विज्ञान विभाग और भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान का मानना है कि दशहरे के बाद यह ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गई है. जिसके तहत कुछ फैसले भी लिए गए हैं.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने मंगलवार को वायु गुणवत्ता के गिरते स्तर के मद्देनजर दिल्ली-एनसीआर में यात्रियों के बीच सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए बुधवार से 40 अतिरिक्त मेट्रो चलाने की घोषणा की है. इससे उम्मीद लगाए रही है कि प्रदूषण के स्तर में पहले के मुतबिक थोड़ी कमी आए.
ये भी पढ़ें- Raj Kundra का बड़ा खुलासा, पोर्नोग्राफी केस में फंसने पर Shilpa Shetty ने दी थी विदेश भागने की सलाह
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.