दिवाली को लेकर Delhi Metro ने जारी की गाइडलाइंस, रात में इतने बजे तक ही चलेंगी ट्रेनें

0

Delhi Metro on Diwali 2023: मेट्रो से दिल्ली यात्रा करने वाले लोगों के लिए खास खबर है. दिवाली के दिन दिल्ली मेट्रो रात 11.30 बजे तक नहीं चलेगी बल्कि उससे पहले ही इसकी सेवा बंद हो जाएगी. दिल्ली मेट्रो ने इस संबंध में एक बयान जारी कर लोगों से उस दिन के टाइम टेबल के मुताबिक अपनी योजना बनाने को कहा है.

आखिरी मेट्रो रात 10 बजे चलेगी

दिल्ली मेट्रो की ओर से जारी बयान के मुताबिक, दिवाली के दिन रविवार सुबह 4.45 बजे से एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन चलनी शुरू हो जाएगी. जबकि अन्य रूटों पर ट्रेन सेवा सुबह 6 बजे शुरू होगी. रात में दिल्ली मेट्रो की आखिरी ट्रेन रात 10 बजे तक मिलेगी. इसमें सभी रूटों पर चलने वाली मेट्रो ट्रेनें शामिल होंगी. इसके बाद लोगों को यात्रा के लिए दूसरे परिवहन का इस्तेमाल करना होगा.

इस बार दिवाली 12 नवंबर को है

बता दें कि देश के बाकी हिस्सों की तरह दिल्ली मेट्रो के कर्मचारी भी होली-दिवाली का त्योहार पूरे धूमधाम से मनाते हैं. इस दिन मेट्रो ट्रेन में यात्रियों की काफी कमी होती है, इसलिए इस दिन दिल्ली मेट्रो द्वारा ट्रेन का टाइम टेबल कम कर दिया जाता है. इसे देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने भी रात की अपनी आखिरी ट्रेन को डेढ़ घंटे के लिए स्थगित कर दिया है.

ये भी पढ़ें- Glenn Maxwell के आगे नतमस्तक क्रिकेट जगत, Tendulkar, Kohli समेत दुनियाभर के क्रिकेटरों ने दी प्रतिक्रिया

इन विकल्पों का उपयोग कर सकते हैं

दिल्ली मेट्रो की अनुपलब्धता की स्थिति में आप दिवाली की रात डीटीसी बस, कैब टैक्सी या ऑटो रिक्शा का उपयोग करके अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं. इसमें आपको किराये पर थोड़ा अधिक खर्च करना पड़ सकता है लेकिन आप आसानी से अपने घर या गंतव्य तक पहुंच सकते हैं.

ये भी पढ़ें- ICC Rankings से छिनी Babar की बादशाहत, Shubman Gill बने वनडे क्रिकेट के नए PRINCE

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.