Delhi Metro: दिल्ली की लाइफ लाइन ‘Metro’ से अगर आप भी कहीं जाने का बना रहे प्लान, तो पहले पढ़ लीजिए ये खबर

0

Delhi Metro: दिल्ली और एनसीआर के शहरों में बीती रात से जारी मूसलाधार बारिश के चलते राष्ट्रीय राजधानी की सभी तरह की आवाजाही पर असर पड़ा। सुबह से जिसमें जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति देखने को मिल रही थी, अब यह सूचना है कि दिल्ली मेट्रो ने बारिश के कारण आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल एक (दिल्ली एरोसिटी) पर अपनी शटल सेवा स्थगित कर दी है।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 मेट्रो स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट भी बंद कर दी है इसके अतिरिक्त, दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशनों पर जलभराव का दृश्य देखने को मिल रहा है। यात्रियों को मेट्रो स्टेशन में प्रवेश और विदा होने में परेशानी आ रही है प्रगति मैदान टनल के पास भारी जलभराव के कारण मेट्रो यात्रियों के लिए स्टेशन तक पहुंचने में असमर्थता है, यही स्थिति यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन, लक्ष्मी नगर, इंद्रप्रस्थ सहित कई स्टेशनों की है।

बारिश से दिल्ली बेहाल

दिल्ली एनसीआर में मूसलाधार बारिश शुरू हो गई है, जिसने शहर को भिगो दिया है। इस बारिश के चलते दिल्ली एक दलदल बन गया है। बारिश ने कई घंटे तक शहर में जोरों से गिरने से ऐसा हाल कर दिया है कि एमसीडी पार्षद को अपने घर वापस जाने के लिए बड़े रबड़ टब की जरूरत पड़ी।

इसलिए मेट्रो सेवा हुई स्थगित

आपकी जानकारी बता दें कि दिल्ली इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर बारिश की वजह से छत गिरने की घटना भी सामने आई है, इस हादसे में एक शख्स की मौत भी हुई है। ऐसा टर्मिनल-1 पर एयरपोर्ट की छत गिरने की वजह से हुई साथ ही कई लोग घायल भी हुए हैं इस घटना के बाद और बारिश जारी रहने की वजह से दिल्ली मेट्रो रेल प्रबंधन ने आईजीआई एयरपोर्ट पर मेट्रो सेवा स्थगित करने का फैसला लिया है।

ये भी पढ़ें- Parliament Session: “मोदी और नेहरू की बराबरी नहीं हो सकती”- संसद में विपक्ष पर जमकर बरसे सुधांशु त्र‍िवेदी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.