Delhi Metro ने त्योहार से पहले दी बड़ी खुशखबरी, यात्रियों को अब फोन में मिलेगी टिकट

0

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो ने त्योहार से पहले एनसीआर में रहने वाले यात्रियों के लिए एक खुशखबरी दी है। इससे न केवल यात्रियों को लंबी लाईन नहीं लगनी पड़ेगी, इस तरह की सुविधा मिलने के कारण दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों लोगों की यात्रा पूरी तरह से कैशलेस हो जाएगी। अब क्युआर कोड के द्वारा मेट्रो यात्रि टिकट प्राप्त कर आसानी से सफर कर सकेंगे।

इस तरह की सुविधा केवल एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर

बता दें कि एनसीआर में भारी जनसंख्या के कारण मेट्रो में भीड़ के कारण लंबी लाईन लगनी पड़ती थी। इस तरह की सुविधा से पेटीएम मोबाइल ऐप के माध्यम से क्यूआर कोड- आधारित टिकटिंग सुविधा शुरू करके यात्रियों के लिए एक आसान विकल्पी शुरू किया है। पहले इस तरह की सुविधा केवल एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर ही उपलब्ध थी।

स्मार्टफोन दिखाकर प्रवेश कर सकेंगे यात्री

इस सुविधा से यात्री अपनी यात्रा के दौरान पेटीएम ऐप पर बड़ी आसानी से अपने शुरुआती और अंतिम स्टेशन को डालकर मोबाइल क्यूआर टिकट प्राप्त कर सकते हैं। यात्रा करते समय यात्री स्टेशनों के स्वचालित किराया संग्रह गेट के क्यूआर कोड स्कैनर के सामने बस अपना स्मार्टफोन दिखाकर प्रवेश कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Ananya के बचपन का वीडियो, ट्रोलर्स बोले- एक्टर के रूप में जीरो ग्रोथ

टिकट के लिए लाइन में लगने से मिलेगी छुट्टी

पेटीएम के चीफ बिजनेस ऑफिसर अभय शर्मा के अनुसार, ‘क्यूयआर कोड आधारित भुगतान के अग्रणी के रूप में, हमारा लक्ष्य दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को आसानी से डिजिटल टिकटिंग सुविधा उपलब्ध कराना है, जिससे समय की बचत होगी। इस सुविधा का उपयोग करते हुए, दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले लोगों को टिकट खरीदने के लिए कतार में लगने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। पेटीएम से दिल्ली मेट्रो के सभी कॉरिडोर के लिए इस क्यूआर-आधारित टिकटिंग की शुरूआत से एनसीआर में रहने वाले लाखों मेट्रो यात्रियों को बेहतर आवाजाही की सुविधा मिलेगी।

ये भी पढ़ें- Vicky Kaushal का फिल्म Sam Bahadur से सामने आया फर्स्ट लुक, 1971 के जंग पर आधारित है फिल्म

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.