नए साल की पूर्वसंध्या के लिए DMRC ने जारी की गाइडलाइन, रात 9 बजे के बाद इस रूट पर निकास बंद

0

Delhi Metro Advisory on 31 December: नए साल की शुरुआत को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है. ऐसे में राजधानी दिल्ली में 31 दिसंबर को लेकर दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro Advisory on 31 December) ने नई एडवाइजरी जारी की है. इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जा रही है और प्रशासन अलर्ट पर है. ऐसे में सभी यात्रियों को दुविधा से बचने के लिए इन दिशानिर्देशों का पालन करना होगा. आइए जानते हैं DMRC द्वारा जारी गाइडलाइंस के बारे में.

इस रूट पर 9 बजे के बाद एग्जिट बंद

डीएमआरसी ने शनिवार को कहा कि 31 दिसंबर को रात 9 बजे के बाद यात्री राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर नहीं निकल सकेंगे. कनॉट प्लेस में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए डीएमआरसी ने यह फैसला लिया है. हालांकि, डीएमआरसी ने कहा कि इस दौरान राजीव चौक स्टेशन के सभी गेट खुले रहेंगे ताकि सभी यात्री अंदर प्रवेश कर सकें. लेकिन यात्री राजीव चौक स्टेशन से बाहर नहीं जा सकेंगे.

ये भी पढ़ें- PM Modi In Ayodhya: भगवान राम की नगरी में PM Modi का भव्य स्वागत, पेंटिंग्स और भित्तिचित्रों से सजा अयोध्या धाम

कनॉट प्लेस में भीड़ को देखते हुए फैसला

जानकारी के मुताबिक, कनॉट प्लेस में पालिका जैसा बड़ा बाजार है जहां हर कोई खरीदारी के लिए आता है. इसके अलावा पूरे बाजार में कई दुकानें और रेस्तरां हैं. ऐसे में दिल्ली पुलिस ने पूरे इलाके को लेकर डीएमआरसी से विशेष अनुरोध किया था. इसके बाद दिल्ली पुलिस की सलाह पर डीएमआरसी ने राजीव चौक स्टेशन से निकास बंद करने का फैसला किया है. वहीं शेष मेट्रो नेटवर्क पर मेट्रो सेवाएं नियमित समय सारिणी के अनुसार उपलब्ध होंगी. यात्रियों से अनुरोध है कि वे तदनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं.

ये भी पढ़ें- Sanjay Raut ने Ram Mandir की पवित्रता पर उठाए सवाल, कहा- 24 के चुनाव में श्रीराम भाजपा के उम्मीदवार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.