Delhi Lok Sabha Elections Result 2024: लोकसभा चुनाव परिणाम के बीच संजय सिंह ने दी तिखी प्रतिक्रिया

0

Delhi Lok Sabha Elections Result 2024: देशभर में लोकसभा चुनावों के मतदानों की गिनती जारी है और इस बार किसकी सरकार बनेगी इसका खुलासा आज हो जाएगा। ताजा रुझानों में एनडीए और “इंडिया” गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है। इस दौरान, आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने दो दिन पहले आए एग्जिट पोल के नतीजों पर तंज कसते हुए उसे शेयर बाजार की दलाली बताया है।

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल “एक्स” पर लिखा कि एक बात तो साफ हो गई की कि EXIT Poll शेयर बाजार की दलाली के लिए किया गया था। वहीं एक दूसरे पोस्ट में आप नेता ने लिखा कि कई सीटों पर बीजेपी और NDA के घटकदल मामूली अंतर से आगे हैं। मतगणना अत्यंत निर्णायक है, INDIA गठबंधन के सभी प्रत्याशी, उनके एजेंट और समर्थक मतगणना केंद्रों पर एक-एक वोटों की गिनती तक डटे रहें।

बीजेपी और विपक्ष में कांटे की टक्कर

आपकी जानकारी के लिए बता दें चुनाव आयोग के आंकड़ों पर नजर डालें तो अभी तक 543 सीटों में से सभी 543 सीटों पर रुझान जारी हो गए हैं इनमें भी बीजेपी 236 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि कांग्रेस 96 सीटों पर आगे चल रही है। बात अगर गठबंधन को मिली सीटों की करें तो एनडीए गठबंधन 291 सीटों पर आगे नजर आ रही है, जबकि इंडिया गठबंधन अभी 168 सीटों पर आगे चल रही है।

यदि दिल्ली लोकसभा चुनाव के नतीजों की बात की जाए, तो वर्तमान में वोटों की गिनती जारी है। चुनाव आयोग ने 11 बजे तक घोषित रुझानों के अनुसार, बीजेपी सात सीटों में से छह पर आगे चल रही है। एक चांदनी चौक सीट पर कांग्रेस भी आगे जा रही है। 25 मई को राष्ट्रीय राजधानी के सात लोकसभा सीटों के लिए 89.21 लाख से अधिक मतदाताओं ने अपना मत दिया था। चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए रुझानों के अनुसार, बीजेपी सात सीटों में से छह पर आगे चल रही है जबकि चांदनी चौक सीट पर कांग्रेस आगे है।

ये भी पढ़ें-  Chirag Paswan Hajipur Seat Result 2024: आज चिराग पासवान की किस्मत का होगा फैसला, हाजीपुर सीट पर सबकी नजर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.