Delhi Lok Sabha Elections: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को दिल्ली में बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में धुआंधार चुनाव प्रचार किया। उन्होंने दिल्ली के मतदाताओं से राष्ट्रीय राजधानी को जल, वायु और ध्वनि प्रदूषण से मुक्त करने, देश को 5 ट्रिलियन इकॉनोमी बनाने, देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने और भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील जनता से की।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पश्चिम दिल्ली से पार्टी उम्मीदवार कमलजीत सहरावत के समर्थन में विकास पुरी, नई दिल्ली से पार्टी उम्मीदवार बांसुरी स्वराज के समर्थन में मोती नगर और उत्तर-पूर्वी दिल्ली से पार्टी उम्मीदवार मनोज तिवारी के समर्थन में करावल नगर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। चुनावी सभाओं के दौरान उन्होंने जनता से नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए बीजेपी उम्मीदवारों को जिताने की अपील की।
कांग्रेस जो 70 वर्षों में नहीं कर पाईं वो मोदी जी ने 10 वर्षों में कर दिया- नितिन गडकरी
बीजेपी नेता नितिन गडकरी ने कहा कि शायद कुछ लोग सोचते होंगे कि यह चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करने का चुनाव है, कि कौन जीतेगा, कौन हारेगा वास्तव में यह चुनाव देश की जनता के भविष्य का फैसला करने वाला चुनाव है, उन्होंने कहा कि 1947 में देश के आजाद होने के बाद जवाहरलाल नेहरू देश के प्रधानमंत्री बने, उनके बाद इंदिरा गांधी का दौर आया, फिर राजीव गांधी का दौर आया और फिर सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी का जमाना आया कांग्रेस की सरकारें जो काम 60-70 वर्षों में नहीं कर पाईं वो काम मोदी सरकार ने 10 वर्षों में कर दिखाया है।
मोदी सरकार ने असंभव काम को संभव कर दिखाया- नितिन गडकरी
मोदी सरकार ने असंभव काम को भी संभव कर दिखाया है उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार ने 10 सालों के दौरान किए गए कामकाज का रिपोर्ट लेकर जनता से तीसरी बार सरकार बनाने के लिए समर्थन मांग रही है उन्होंने कहा कि आज देश के हर जिले में विकास दिखाई देता है और इसका श्रेय देश की जनता को जाता है, जिन्होंने वोट देकर नरेंद्र मोदी को पीएम बनाया।
ये भी पढ़ें– Swati Maliwal Case: “जो उसको सपोर्ट करेगा उसको पार्टी से निकाल देंगे”- स्वाती मालीवाल का बड़ा आरोप
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।