Delhi Lok Sabha Elections: कन्हैया कुमार पर रैली के दौरान हुआ हमला, मीडिया को बताई मनेज तिवारी का साजिश

0

Delhi Lok Sabha Elections: दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में 17 मई को आम आदमी पार्टी कार्यालय के बाहर उत्तर-पूर्व दिल्ली से कांग्रेस के प्रत्याशी कन्हैया कुमार पर हमला हुआ था। शुक्रवार को खुद पर हुए हमले के बाद 18 मई को कन्हैया कुमार ने पहली बार मीडिया को संबोधित किया उन्होंने मीडिया को बताया कि मैं प्रेस कॉन्फ्रेस इसलिए कर रहा हूं, ताकि ‘लोकतंत्र और संविधान’ सुरक्षित रहे उन्होंने कहा कि देश में चुनावी प्रक्रिया चल रही है देश में चुनाव आयोग है, जिस पर निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने की जिम्मेदारी है मुझे अपनी सुरक्षा की चिंता नहीं है।

कहां हुई थी घटना?

उत्तर पूर्व दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने खुद पर हुए हमले को लेकर कहा कि  बिहार की धरती पर पैदा हुआ हूं। संघर्ष ही मेरा जीवन है दरअसल, शुक्रवार को न्यू उस्मानपुर विधानसभा क्षेत्र में कुछ लोगों ने कन्हैया कुमार पर कथित तौर पर हमला किया था। उन पर स्याही फेंकी गई थी यह घटना न्यू उस्मानपुर इलाके में AAP कार्यालय के बाहर हुई।

हमले के पीछे मनोज कुमारल की साजिश 

यह घटना तब हुई जब कन्हैया कुमार आम आदमी पार्टी के कार्यालय से बाहर निकल रहे थे इस दौरान कुछ लोग माला लेकर आते हैं और कन्हैया कुमार को माला पहनाने के आगे बढ़ रहे थे। माला पहनाते वक्त ही उन पर हमला होता है और आरोपी धक्का मारकर उन्हें गिरा देते हैं हालांकि, भीड़ में मौजूद कन्हैया कुमार के समर्थकों ने युवक को तुरंत पकड़ लिया कन्हैया कुमार ने इस घटना के पीछे मनोज तिवारी की साजिश बताई है।

ये भी पढ़ें- Raghav Chadha Meets Arvind Kejriwal: लोकसभा चुनाव के बीच CM केजरीवाल से मिलने पहुंचे राघव चड्ढा, लंबे समय से ब्रिटेन में चल रहा था इलाज

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.