Delhi Lok Sabha Elections: कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने किया पर कटाक्ष, कहा- कब अपने वादे पूरे करेंगे आप…?

0

Delhi Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव का चौथा चरण समाप्त होने के बाद अब पांचवें और छठे चरण का चुनाव प्रचार अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुका है। इस बीच उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस व इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया है। कन्हैया कुमार ने कहा कि पीएम ने पिछले 10 साल में क्या किया? वह सिर्फ बातें कर रहे हैं उन्होंने देश के लिए कुछ नहीं किया। उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने पिछले 10 साल में अपने कार्यकाल के दौरान कुछ नहीं किया।

वादा कब पूरा करेंगे? – कन्हैया कुमार

कन्हैया कुमार ने आगे कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी कुछ न कुछ कहते रहते हैं, कभी मन की बात, कभी नोटबंदी, कभी जीएसटी, कभी हिंदी-मुस्लिम, तो कभी अच्छी बातें भी करते हैं उन्होंने वादा किया था कि हर एक के खाते में 15 लाख रुपये आएंगे अब तो उनका दूसरा कार्यकाल भी समाप्त होने के करीब है वादा कब पूरा करेंगे? प्रधानमंत्री ने युवाओं से वादा किया था कि वो हर साल दो करोड़ नौकरी देंगे। पिछले 10 साल से इस बात को दौहराते आ रहे हैं, उन्होंने उत्तर-पूर्व दिल्ली के लोगों से अपील की है कि आप  भी बीजेपी सांसद मनोज तिवारी जी से सवाल कीजिए उन्होंने पिछले दस साल के दौरान क्या किया?

इस बार बीजेपी के सामने जनता चुनाव लड़ रही है- कन्हैया कुमार

उत्तर पूर्वी दिल्ली में जाम, जलभराव और लॉ एंड आर्डर की गंभीर समस्याएं हैं, इस क्षेत्र में लोग महंगाई और बेरोजागारी की समस्या के बीच बहुत कठिनाई से जीवन काट रहे हैं।अब पीएम और उनके सांसद के लिए वक्त काम करने की नहीं, अभी तक क्या काम किया ये बात बताने की है। अगर उन्होंने पिछले 10 सालों में काम नहीं किया तो उनको गद्दी छोड़कर जाने की जरूरत है कन्हैया कुमार उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को चुनावी रण में हराने के लिए कमर तोड़ प्रचार में लगे हैं। इस बार बीजेपी के सामने जनता चुनाव लड़ रही है।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: पीएम के “मैं हिंदू-मुस्लिम नहीं करूंगा” इस बयान पर अशोक गहलोत ने किया पलटवार, कहा- मैनें आज तक इतना झूठा….

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.