Delhi Lok Sabha Elections: BJP उम्मीदवार मनोज तिवारी ने साधा AAP पर निशाना, कहा- टुकड़े-टुकड़े विचारधारा को बढ़ावा देते…

0

Delhi Lok Sabha Elections: दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर चुनाव का लेकर प्रचार के लिए अब सिर्फ 30 घंटे शेष हैं गुरुवार शाम पांच बजे चुनाव आचार संहिता के अनुसार प्रचार पूरी तरह से रुक जाएगा। इस बीच उतर-पूर्व दिल्ली से मौजूदा एमपी और तीसरी बार प्रत्याशी मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी की सरकार को लेकर बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि यह चुनाव प्रधानमंत्री का फैसला करने के लिए है लोगों के मन में पीएम मोदी के अलावा कोई नहीं है। मनोज तिवारी ने बताया कि उन्होंने उत्तर पूर्व दिल्ली संसदीय क्षेत्र में जो काम किया है, वह लोगों को चुनाव प्रचार के दौरान याद दिलाया जा रहा है क्षेत्र के लोग इस बात से खुश हैं कि उनके इलाके में कई काम किए गए हैं।

मनोज तिवारी ने गिनाई AAP की नाकामियां 

मनोज तिवारी ने आम आदनी पार्टी सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए कहा कि दिल्ली के लोग बहुत दुखी हैं उत्तर पूर्व दिल्ली के लोग साफ पानी की समस्या, नाले व नालियों से सिल्ट न हटने की समस्या, बारिश होने पर जलभराव, साफ सफाई की समस्या और बुजुर्गों को पेंशन न मिलने की समस्या से त्रस्त हैं ​और दिल्ली सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है।

 

 

टुकड़े-टुकड़े विचारधारा को बढ़ावा देते है केजरीवाल- मनोज तिवारी 

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने आगे कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्लीवालों से किए वादे भूल गए हैं उन्होंने वोट लेने के बाद लोगों को धोखा देकर उन्हें भगवान भरोसे छोड़ चुके हैं उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा है लि आगामी 25 मई को दिल्ली की जनता ने भ्रष्टाचारी और राष्ट्रविरोधी ताकतों को एक बार फिर हराने का मन बना लिया है।  इससे पहले 20 मई को बीजेपी प्रत्याशी मनोज तिवारी ने कहा था कि उत्तर पूर्व दिल्ली संसदीय क्षेत्र में सियासी लड़ाई टुकड़े-टुकड़े विचारधारा को बढ़ावा देने वालों और भारत माता की जय बोलने वालों के बीच है कांग्रेस ने उत्तर-पूर्व दिल्ली से इस बार कन्हैया कुमार को प्रत्याशी बनाया है उनके सामने सीटिंग एमपी मनोज तिवारी को हराने की चुनौती है।

ये भी पढ़ें- Delhi Lok Sabha Elections: दिल्ली में चुनाव से पहले आतिशी ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- दिल्ली का पानी रोकने की कोशिश कर रही….

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.