Delhi Lok Sabha Elections 2204: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली की जनता से किया ये बड़ा वादा, इलेक्ट्रिक केबल बस की शुरू होगी योजना

0

Delhi Lok Sabha Elections 2204: केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने बुधवार (8 मई) को दिल्ली के चांदनी चौक में बीजेपी उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने दिल्ली की जनता से कई बड़े वादे किए उन्होंने कहा कि यदि लोग नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाने के लिए बीजेपी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को वोट देते हैं तो दिल्ली विश्व के शीर्ष पांच शहरों में शामिल हो जाएगी।

इस दौरान नितिन गडकरी ने दिल्ली में केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न परियोजनाओं का हवाला देते हुए कहा कि उनके मंत्रालय ने ही दिल्ली में विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए करोड़ों रुपये की निधि प्रदान की है। इसमें जयपुर, देहरादून और हरिद्वार जैसे अन्य शहरों से राष्ट्रीय राजधानी में आवागमन में सुधार के लिए राजमार्गों और फ्लाईओवर का निर्माण शामिल है।

इलेक्ट्रिक केबल बस की योजना होगी शुरू

उन्होंने दिल्ली और जयपुर के बीच ‘इलेक्ट्रिक केबल बस’ और यमुना नदी से परिचालित होने वाली विमान सेवा जैसी प्रस्तावित परियोजनाओं का भी हवाला दिया गडकरी ने कहा कि एक योजना तैयार की गई है ‘एम्फीबियस’ (जमीन और पानी, दोनों जगहों से परिचालित हो सकने वाले) विमान दिल्ली आएंगे, जो देश में किसी अन्य गंतव्य पर जाने के लिए वहां से उड़ान भरेंगे। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने कहा कि हमने दिल्ली से जयपुर तक एक ‘इलेक्ट्रिक केबल बस’ शुरू करने की योजना बनाई है तीन राज्यों में जाने वाली बसों की इस परियोजना पर काम जारी है।

जो 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दिल्ली-जयपुर की दूरी सिर्फ सवा दो घंटे में तय करेगी उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिक केबल बसें फ्लाइट जैसी सुविधाओं से युक्त होंगी और इन बसों का टिकट डीजल बसों की तुलना में 30 प्रतिशत कम होगा। गडकरी ने आगे कहा कि केंद्र द्वारा बनाए जा रहे हाईवे से दिसंबर से पहले दिल्ली से देहरादून सिर्फ 1.5 घंटे पहुंचा जा सकता है उन्होंने बुनियादी ढांचे के विकास के अलावा यमुना नदी को साफ करने और शहर में पानी की आपूर्ति में सुधार के लिए केंद्र की विभिन्न परियोजनाओं का भी हवाला दिया।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी सांसद नवनीत राणा ने चुनावी रैली में दिया विवादित बयान, कहा-15 सेकंड के लिए पुलिस हटा लो, ओवैसी भाइयों को…

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.